यह फिल्म आपको किसी मज़ाक जैसी लग सकती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ विक्की डोनर है और उसने 8 सालों तक अपने इस प्रोफेशन को दुनिया से छिपाकर रखा और जब इसके बारे में शख्स की बीवी को पता चला तो मुसीबत खड़ी हो गई।
भयंकर कार एक्सीडेंट का शिकार हुई महिला फिर भी सलामत रही ये चीज़, सोशल मीडिया पर दी जानकारी आपको बता दें कि हाल ही में एक महिला को पता चला कि उसके पति के 50 बच्चे भी हैं। यह सब जानने के बाद महिला का दिमाग चकरा गया। महिला ने इस बात की जानकारी रेडिट पर दी है। महिला ने रेडिट पर पोस्ट करके इस पूरे मामले के बारे में बताया है। यह महिला अपने पति के साथ पिछले 8 साल से रह रही है।
जानकारी के मुताबिक़ महिला के पति ने स्पर्म बैंक ( sperm donation bank ) में अपना Sperm donation किया था। लेकिन महिला को अंदाज़ा भी नहीं था कि उसके पति के स्पर्म से 50 बच्चों का जन्म हुआ होगा। आपको बता दें कि 8 सालों तक महिला के पति ने उससे ये बात छिपाकर रखी थी। अब महिला को इस बारे में पता चल चुका है तो वो अपने पति से तलाक लेने के बारे में सोच रही है और उसने अपने इस विचार पर सुझाव पाने के लिए रेडिट का सहारा लिया है।
मतदान के लिए जागरुक कर रही हैं भैंस, पोस्टर की तरह किया जा रहा है इस्तेमाल दरअसल महिला ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि उसे अपने पति के स्पर्म डोनेट को लेकर कोई परवाह नहीं है और न ही मैं जानना चाहती थी, इसलिए मैं पूरी तरह से पति को जिम्मेदार भी नहीं ठहरा सकती। दरअसल महिला को इस बात की फ़िक्र है कि जब बच्चे 18 साल के हो जाते हैं तो वो अपने पिता के कॉन्टैक्ट डिटेल्स को जानने का हकदार होते हैं।