वैसे तो मिठाईयों में चीनी का इस्तेमाल होता है। मगर शुगर पेशेंट्स को ध्यान में रखकर इसमें चीनी के बदले हिमालय (Himalaya) से लाए गए शहद (Honey) का इस्तेमाल किया गया है। दुकान के मालिक का कहना है कि हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है। चूंकि ये रोग कम इम्यून पॉवर वालों को जल्दी शिकार बनाता है इसलिए हमने मिठाई के जरिए इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है।
बंगाल में संदेश एक खास तरह की मिठाई को कहा जाता है। कोरोनाा वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बंगाल में पहले ‘कोरोना संदेश’ नामक मिठाई तैयार की गई थी। जिसका आकार वायरस की तरह था। ये मिठाई ग्राहकों को मुफ्त में बांटी जा रही थी। जिसके चलते ये काफी सुर्खियों में आई थी।