scriptकोलकाता की मिठाई से टेस्ट ही नहीं बढ़ेगी इम्यूनिटी भी, दुकानदार ने स्पेशल मिठाने बनाने का किया दावा | Kolkata Sweet Shop Make Immunity Sandesh Mithai To Boost Immune Power | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोलकाता की मिठाई से टेस्ट ही नहीं बढ़ेगी इम्यूनिटी भी, दुकानदार ने स्पेशल मिठाने बनाने का किया दावा

Immunity Sandesh Sweet Dish : इस खास मिठाई का नाम ‘इम्युनिटी संदेश’ है, इसे 15 तरह की जड़ी बूटियों से तैयार किया गया है
कोलकाता के दुकानदार के मुताबिक शरीर को स्ट्रांग बनाने में ये मिठाई मददगार हो सकती है

Jun 12, 2020 / 04:39 pm

Soma Roy

,

Immunity Sandesh Sweet Dish

नई दिल्ली। मिठाई (Sweets) का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और बात जब बंगाली मिठाइयों की हो तो क्या कहना। कोलकाता (Kolkata) के रसगुल्ले से लेकर छेना मिठाई तक हर किसी की फेवरिट है। ऐसे में अगर आपको मालूम चले कि ये स्वीट महज मुंह में मिठास घोलने के ही नहीं बल्कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने (Immune Power) के भी काम आ सकती है, तो कैसा रहेगा। दरअसल कोलकाता में मिठाइयों की एक फेमस स्वीटचेन ने ‘इम्युनिटी संदेश’ (Immunity Sandesh) नाम से एक खास मिठाई तैयार की है। जिसे 15 तरह की जड़ी-बूटियों (Herbs) और मसालों से तैयार किया गया है। दुकानदार का दावा है कि यह इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है।
दुकान के मालिक सुदीप मलिक का कहना है कि इम्युनिटी संदेश नाम से एक खास मिठाई तैयार की गई है। इसमें हल्दी, तुलसी, केसर और इलाइची समेत 15 जड़ी-बूटियां और मसालों का इस्तेमाल किया गया है। उनका दावा है कि यह कोरोना से लड़ने के लिए शरीर में इम्युनिटी बढ़ाने का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक कोरोना से लड़ने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है इसलिए हम इस इम्युनिटी संदेश का आइडिया लेकर आए हैं। इसके जरिए शरीर की रोग प्रतिरोक्षक क्षमता को बेहतर बनाया जा सकता है। इस दौरान टेस्ट से भी कोई समझौता नहीं होगा। इस स्पेशल मिठाई के एक पीस की कीमत 25 रुपए है।
चीनी नहीं हिमालय के शहद का हुआ प्रयोग
वैसे तो मिठाईयों में चीनी का इस्तेमाल होता है। मगर शुगर पेशेंट्स को ध्यान में रखकर इसमें चीनी के बदले हिमालय (Himalaya) से लाए गए शहद (Honey) का इस्तेमाल किया गया है। दुकान के मालिक का कहना है कि हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि यह कोरोना वायरस संक्रमण का एंटीडोट है। चूंकि ये रोग कम इम्यून पॉवर वालों को जल्दी शिकार बनाता है इसलिए हमने मिठाई के जरिए इसे बेहतर बनाने की कोशिश की है।
‘कोरोना संदेश’ भी हुई थी फेमस
बंगाल में संदेश एक खास तरह की मिठाई को कहा जाता है। कोरोनाा वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बंगाल में पहले ‘कोरोना संदेश’ नामक मिठाई तैयार की गई थी। जिसका आकार वायरस की तरह था। ये मिठाई ग्राहकों को मुफ्त में बांटी जा रही थी। जिसके चलते ये काफी सुर्खियों में आई थी।

Hindi News / Hot On Web / कोलकाता की मिठाई से टेस्ट ही नहीं बढ़ेगी इम्यूनिटी भी, दुकानदार ने स्पेशल मिठाने बनाने का किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो