हॉट ऑन वेब

कोलकाता में बेची जा रही है कोरोना मिठाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुुई फोटो

बंगाल की रहने वाली एक लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि यहां का एक मिठाई दुकानदार कोरोनावायरस की तरह दिखने वाली मिठाई बनाकर बेच रहा है।

Apr 07, 2020 / 07:53 am

Piyush Jayjan

Corona Sweets

नई दिल्ली। भारतीय खाने में मीठे का अलग ही महत्व होता है। जैसे कि बंगाल के लोगों रसगुल्ले से खास प्यार होता हैं। ऐसे ही हर एक राज्य की अपनी एक खास मिठाई है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोनावायरस ( coronavirus ) महामारी से डरी हुई है।

आनंद महिंद्रा ने मजेदार मीम्स शेयर कर बताया कि लुंगी पहनकर करते हैं ऑफिस का काम

भारत में भी पिछले कुछ दिनों में इस खतरनाक वायरस ने बड़ी तेजी से अपने पांव पसारे है। इसी बीच कोलकाता के एक मिठाई दुकानदार कोरोनावायरस की तरह दिखने वाली मिठाई बनाकर बेच रहा है। दुकानदार ने इस खास मिठाई को कोरोना संदेश का नाम दिया है।

https://twitter.com/preetibhatta1/status/1247042708750753792?ref_src=twsrc%5Etfw

बंगाल की रहने वाली एक लड़की ने कोरोना संदेश मिठाई की फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की। लड़की ने फोटो के कैप्शन में लिखा कि जब कोई अपने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख रहा है, तो वहीं बंगाल का यह मिठाई दुकानदार कोरोनावायरस की तरह दिखने वाली मिठाई बनाकर बेच रहा है।

रवि बोपारा के वीडियो शेयर करने पर लोगों ने उड़ाया इंजमाम-उल-हक का मजाक

यह फोटो शेयर होते ही कई लोगों ने इस मिठाई की फोटो पर अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। पश्चिम बंगाल में दूध की बर्बादी होने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुकानदारों को राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ हर रोज 4 घंटे के लिए मिठाई दुकान खोलने की अनुमति दी है।

Hindi News / Hot On Web / कोलकाता में बेची जा रही है कोरोना मिठाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुुई फोटो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.