भवानी मंडी कस्बे की सरहद पर स्थित मकानों के आगे के दरवाजें जहां मध्यप्रदेश के भैंसोदामंडी कस्बे में खुलते तो उनके पिछले दरवाजे झालावाड़ के भवानीमंडी में खुलते हैं। भवानी मंडी कस्बा ड्रग्स तस्करी के लिए भी काफी प्रचलित है। तस्कर इस इलाके की भौगोलिक स्थित का फायदा अक्सर उठाते हैं और मध्यप्रदेश में अपराध तत्काल राजस्थान में आ जाते हैं, वहीं राजस्थान में अपनी कारनामों को अंजाम देकर मध्यप्रदेश भाग जाते हैं। इसके कारण दोनों राज्यों की पुलिस में अक्सर सीमा विवाद होता रहता है।
आपको बता दें की 2018 में इस पर एक बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम ‘Bhawani Mandi Tesan’ है। इस फिल्म के निर्देशक सईद फैजान हुसैन हैं, और जयदीप अल्हावत जैसे दिग्गजों ने इसमें किरदार निभाया है।