हॉट ऑन वेब

लिफ्ट को लात मारना पड़ा शख्स को भारी, हुआ चारों खाने चित्त, देखें वीडियो

Kicking Elevator Goes Terribly Wrong: अक्सर ही लोग अपनी सनक में कुछ ऐसा करते हैं जिसका उन्हें जल्द ही पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जिसने लिफ्ट को लात मारी।

May 06, 2023 / 03:20 pm

Tanay Mishra

Kicking elevator goes wrong

दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग रहते हैं और उनकी अलग-अलग तरह की हरकतें होती हैं। कुछ लोग सनकी होते हैं और उनमें सब्र की भी कमी होती है। अपनी सनक में ये लोग ऐसे काम भी करने से पीछे नहीं हटते जिनसे नुकसान हो। इन्हें सिर्फ अपने आप से मतलब होता है और बेसब्री में अपनी सनक में ये लोग ऐसे काम करने से भी पीछे नहीं हटते जिससे किसी चीज़ को नुकसान पहुंचे। पर अक्सर ही ऐसे लोगों को उनका सबक भी मिलता है और इनकी सनक की वजह से उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिसके कारण उन्हें जल्द ही पछतावा होता है। ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ जो एक लिफ्ट को लात मारता है।


लिफ्ट को मारी लात

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक शख्स भागकर लिफ्ट को लात मारता है। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और चीन का है। लात की वजह से लिफ्ट का राइट डोर भी टूट जाता है। देखने से पता चलता है कि इस शख्स ने अपनी सनक और सब्र की कमी की वजह से लिफ्ट को लात मारी।

जल्द हुआ चारों खाने चित्त

लिफ्ट को लात मारकर शख्स पीछे हटता है। उसके बाद वह लिफ्ट के टूटे हुए राइट डोर से अंदर घुसने की कोशिश करता है पर तभी कुछ ऐसा होता है कि शख्स चारों खाने चित्त हो जाता है। जैसे ही शख्स टूटे हुए राइट डोर से लिफ्ट के अंदर कदम रखता है, तुरंत ही नीचे गिर जाता है क्योंकि उस समय लिफ्ट इस फ्लोर पर नहीं, बल्कि नीचे होती है। तब उसे सनक और सब्र की कमी में की हुई अपनी हरकत का पछतावा होता है।

https://twitter.com/Unexpectedvid_1/status/1653369410147729414?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

बदमाशों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार सवार ने सिखाया सबक, देखें वीडियो

वीडियो को मिला सही रिस्पॉन्स

ट्विटर पर शख्स के लिफ्ट को लात मारने और फिर चारों खाने चित्त होने के वीडियो को सही रिस्पॉन्स मिला है। इस ट्वीट को अब तक करीब 1,19,200 लोग देख चुके हैं और वीडियो को 50,400 व्यूज़ मिले हैं। साथ ही इस पर 1,553 लाइक्स, 127 रीट्वीट्स, 16 कोट ट्वीट्स और 16 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को 23 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।

यह भी पढ़ें

तीन तेंदुओं पर भारी पड़ा दुनिया का सबसे निडर जानवर, देखें वायरल वीडियो

Hindi News / Hot On Web / लिफ्ट को लात मारना पड़ा शख्स को भारी, हुआ चारों खाने चित्त, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.