लिफ्ट को मारी लात
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में एक शख्स भागकर लिफ्ट को लात मारता है। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पुराना है और चीन का है। लात की वजह से लिफ्ट का राइट डोर भी टूट जाता है। देखने से पता चलता है कि इस शख्स ने अपनी सनक और सब्र की कमी की वजह से लिफ्ट को लात मारी।
जल्द हुआ चारों खाने चित्त
लिफ्ट को लात मारकर शख्स पीछे हटता है। उसके बाद वह लिफ्ट के टूटे हुए राइट डोर से अंदर घुसने की कोशिश करता है पर तभी कुछ ऐसा होता है कि शख्स चारों खाने चित्त हो जाता है। जैसे ही शख्स टूटे हुए राइट डोर से लिफ्ट के अंदर कदम रखता है, तुरंत ही नीचे गिर जाता है क्योंकि उस समय लिफ्ट इस फ्लोर पर नहीं, बल्कि नीचे होती है। तब उसे सनक और सब्र की कमी में की हुई अपनी हरकत का पछतावा होता है।
बदमाशों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार सवार ने सिखाया सबक, देखें वीडियो
वीडियो को मिला सही रिस्पॉन्सट्विटर पर शख्स के लिफ्ट को लात मारने और फिर चारों खाने चित्त होने के वीडियो को सही रिस्पॉन्स मिला है। इस ट्वीट को अब तक करीब 1,19,200 लोग देख चुके हैं और वीडियो को 50,400 व्यूज़ मिले हैं। साथ ही इस पर 1,553 लाइक्स, 127 रीट्वीट्स, 16 कोट ट्वीट्स और 16 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को 23 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।