scriptKanye West ने Elon Musk को कहा आधा चाइनीज़, एलन ने इसे बताया तारीफ | Kanye West calls Elon Musk half chinese, Elon calls it a compliment | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Kanye West ने Elon Musk को कहा आधा चाइनीज़, एलन ने इसे बताया तारीफ

रैपर कान्ये वेस्ट ने एलन मस्क को आधा चाइनीज़ बता कर एक नया विवाद छेड़ दिया है। कान्ये के इस बयान पर एलन ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

Dec 05, 2022 / 02:05 pm

Tanay Mishra

elon_musk-kanye_west.jpg

Elon Musk & Kanye West

जाने-माने अमरीकी रैपर, सॉन्ग राइटर, रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और फैशन डिज़ाइनर कान्ये वेस्ट (Kanye West) अपने विवादित बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर ही अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले कान्ये ने इस बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को निशाना बनाया है। कान्ये ने हाल ही में एलन के बारे में एक हैरान कर देने वाली बात कही है।


एलन को कहा आधा चाइनीज़

कान्ये ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हुए कहा, “क्या मैं अकेला ऐसा हूँ जिसे लगता है कि एलन आधा चाइनीज़ है? क्या आप सभी ने उसके बचपन की फोटो देखी है? उसको देखकर ऐसा लगता है कि एक चाइनीज़ जीनियस और साउथ अफ्रीकन सुपर मॉडल के मेल से एक एलन बना है। मैंने एक एलन इसलिए कहा क्योंकि मुझे लगता है कि उन्होंने शायद करीब 10 से 30 एलन बनाए होंगे और वह इनमें पहला जेनेटिक हाइब्रिड है।”



यह भी पढ़ें

Russia की एयरफील्ड पर फ्यूल टैंकर में हुआ ब्लास्ट, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

एलन की प्रतिक्रिया, कान्ये के बयान को बताया तारीफ

कान्ये के खुद को आधा चाइनीज़ बताने पर एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जवाब देते हुए कहा, “मैं इसे तारीफ के तौर पर लेता हूँ।”

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अपने विवादित बयान के ज़रिए ट्विटर के हिंसा के खिलाफ नियम के उल्लंघन करने की वजह से कुछ दिन पहले ही कान्ये के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया था। इसी वजह से कान्ये ट्विटर के नए मालिक एलन से खुश नहीं है और उनके खिलाफ यह बयान दिया है।

Hindi News / Hot On Web / Kanye West ने Elon Musk को कहा आधा चाइनीज़, एलन ने इसे बताया तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो