हॉट ऑन वेब

इसे देश में होता रोने का कम्पीटीशन, सबसे बढ़िया रोने वाले को मिलता है इनाम

आपने अब तक कई प्रकार के कम्पीटीशन के बारे में पढ़ा और सुना होगा। ऐसे बहुत लोग है जो रोने के कम्पीटीशन के बारे में नहीं जानते है। मेक्सिको में हर साल एक नंवबर को द डे ऑफ द डेड का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाते है।

Nov 06, 2020 / 06:54 pm

Shaitan Prajapat

The day of the dead

नई दिल्ली। आपने अब तक कई प्रकार के कम्पीटीशन के बारे में पढ़ा और सुना होगा। ऐसे बहुत लोग है जो रोने के कम्पीटीशन के बारे में नहीं जानते है। मेक्सिको में हर साल एक नंवबर को द डे ऑफ द डेड का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाते है। इन कब्रों को सजाते है और उनके पसंदीदा चीजे लेकर जाते है। द डे ऑफ द डेड के दिन एक मशहूर रोने की प्रतियोगिता होती है। इस कम्पीटीशन में जो सबसे बढ़िया रोता है उसे इनाम भी दिया जाता है।

इस वर्ष सभी कब्रिस्तान बंद
महामारी कोरोना वायरस के कारण मेक्सिको भी इससे बहुत बुरी तरह से प्रभावित है। इस महामारी के कारण इस साल सभी कब्रिस्तानों को बंद कर रखा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष डे ऑफ द डेड के दिन भी सार्वजनिक उत्सवों पर पाबंदी लगाई गई। जिसके कारण न तो लोग कब्रों पर पहुंच सके और न ही रो कर अपना मन हल्का कर सके।

 

यह भी पढ़े :— महंगा पड़ा शादी के लिए प्रपोज करना, लड़की ने मुंह पर मारी लात और फिर…

सर्वश्रेष्ठ रोने वाले को इनाम
आपको बता दें कि मेक्सिको में साल रोने का लाइव परफॉर्म करना होता था। लेकिन इस बार वर्चुअल ही इसका आयोजन इस प्रतियोगिता के लिए आश्चर्यजनक रूप से पिछले साल से दोगुनी एंट्रीज पहुंचीं थीं। पुरानी परंपरा के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ रोने वाले को सम्मानित किया जाता है। जिसमें किसी की मौत पर रोने के लिए किराए की महिलाएं बुलाई जाती थीं।

 

 

हंसना भी मेक्सिको की संस्कृति का हिस्सा है
एक रिपोर्ट के अनुसार, मौत पर रोना ही नहीं, हंसना भी मेक्सिको की संस्कृति का हिस्सा है। यह समस्याओं का सामना करने का एक तरीका है। कई लोगों ने बड़े नाटकीय वीडियो बनाए था उर कई ने कब्र के पास बैठकर दहाड़ मार-मारकर रोने के वीडियो भेजे। इनमें से कुछ ने हास्यास्पद तरीके भी चुने।

Hindi News / Hot On Web / इसे देश में होता रोने का कम्पीटीशन, सबसे बढ़िया रोने वाले को मिलता है इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.