बीते सोमवार को आईएस ने एक वीडियाे जारी किया, जिसमें बगदादी काे दिखाई दे रहा है और उसका हुलिया भी पहले से कुछ बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के अलावा बगदादी का एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने 21 अप्रैल को श्रीलंका में हुए धमाकों को आईएस के आखिरी गढ़ बगाैज में मारे गए आतंकियों का बदला बताया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या आखिर बगदादी के मरने की झूठी खबर फैलाई गयी थी।
आखिरी बार साल 2014 में बगदादी की वीडियो सामने आया था जिसमें वो एक मस्जिद में मौजूद था और वहां से भाषण देते हुए खुद को ईराक और सीरिया का खलीफा घोषित कर रहा था।
जानें कितनी बार मारा जा चुका है बद्दादी 6 सितंबर 2014 पहली बार 6 सितंबर साल 2014 में हुए हवाई हमले में बगदादी के घायल होने और फिर मारे जाने की खबर आई थी लेकिन इसके बाद 13 नवंबर 2014 को बगदादी का ऑडियो सामने आ गया और उसने खुद के जिंदा होने का दावा किया।
27 अप्रैल 2015 27 अप्रैल साल 2015 में सीरिया के गोलन हाइट्स इलाके से खबर आई कि वहां के एक अस्पताल में बगदादी की मौत हो चुकी है और यह दावा न्यूज़ एजेंसियों ने किया था। लेकिन फिर एक महीने बाद ही बगदादी के जिंदा होने के सबूत मिले थे।
12 अक्टूबर 2015 12 अक्टूबर साल 2015 को ही खबर आई कि सेना के हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया है। ऐसा दावा किया गया कि बगदादी अपने कुछ साथियों के साथ इराक और सीरिया बॉर्डर के नजदीक एक गुमनाम ठिकाने पर जा रहा था तभी उसके ऊपर हमला हुआ और घायल होने के बाद उसकी मौत हो गयी। महीने भर में ही यह खबर झूठी साबित हो गयी।
9 जून 2016 9 जून 2016 की शाम को अमेरिका की अगुआई वाली गठजोड़ सेना को खबर मिलती है कि आईएसआईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी कुछ दूसरे बड़े कमांडरों के साथ कारों के एक काफिले में छुप कर सीरिया से रक्का जा रहा है। इसके बाद हवा से इस काफिले के ऊपर बम गिराए जाते हैं जिसमें बगदादी की मौत का दावा किया गया था।