हरियाणा के कुछ गांव जिनका नाम लेने में यहां के लोगों को आती है शर्म, पड़ रहा है उनके जीवन पर बुरा असर
मंगलवार को इंडियन स्कूल सर्टफिकेट बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट आया। जहां रिचा शर्मा नाम की छात्रा ने 99.25 फीसदी अंक हासिल किए। ऐसे में रिचा कोलकाता की टॉपर बनी और देश के टॉपर की लिस्ट में रिचा ने चौथा पायदान हासिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, रिचा के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता पुलिस ( Kolkata police ) विभाग ने 8 मई के दिन उन्हें साउथ ईस्ट डिविजन का एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनाया। उन्हें सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक डिप्टी कमिश्नर बनाकर सम्मानित किया गया।
रिचा के पिता राजेश सिंह गरियाहाट थाने के एडिशनल ऑफिसर इन चार्ज हैं। वहीं रिचा जी. डी. बिरला सेंटर फॉर एजुकेशन स्कूल ( School ) की छात्रा हैं। रिचा आगे इतिहास और समाजशास्त्र में पढ़ाई करना चाहती हैं। इसके अलावा वो यूपीएससी ( UPSC ) की परीक्षा के बारे में भी सोच रही हैं। जब एक दिन का डिप्टी कमिश्नर बनने पर रिचा से पूछ गया कि वो अपने पिता को कोई आदेश देंगी। इस पर उन्होंने कहा कि ‘मैं उन्हें जल्दी घर लौटने का आदेश दूंगी।’ दरअसल, एक दिन के लिए ही सही, लेकिन रिचा अपने पिता की भी बॉस थी।