एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले इंस्टाग्राम मॉडल अपने गाल काफी बड़े करवाना चाहती थी। पिछले कुछ सालों से वह अपने गालों में फिलर्स डलवा रही थी। लेकिन अब उनके चेहरे की हालत इतनी खराब हो गई कि देखकर सब हंसने लगते है। दिखनें में उनका चेहरा भद्दा नजर आता है। महिला के नाम हालांकि एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दुनिया की सबसे बड़े गालों वाली महिला का रिकॉर्ड उनके नाम है। महिला के हिसाब से उसके गाल अभी काफी छोटे हैं। वो अभी इन्हें और बड़ा करना चाहती है।
अनस्तास्या पोकरिश्चुक बीत कुछ सालों से अपने गालों में फिलर्स डलवा रही है। उसके गाल इतने बड़े हो चुके हैं कि ऐसा लगता है जैसे उसने गालों में छोटे बॉल्स डाल दिए हैं। 39 वर्षीय ये मॉडल अभी भी अपने गालों को लेकर खुश नहीं है। उनका कहना है कि अभी और बड़े गाल चाहिए।
यह मॉडल मूल रूप से यूक्रेन की रहने वाली है। अनस्तास्या ने पहली बार 26 की उम्र में अपने गालों में फिलर्स डलवाए थे। इसके चार साल बाद उसने इसकी काउंटिंग करनी बंद कर दी। मॉडल ने बताया कि जब सबसे पहली बार उसने गालों में फिलर्स डलवाए थे, उसके बाद के रिजल्ट्स देख वो खुश हो गई थी। इसके बाद उसने फिलर्स भरवाना बंद नहीं करवाया।