ऑन ड्यूटी एसपी ने दबाए कांवड़ियों के पैर, वीडियो वायरल बाली होटल स्टाफ की ओर से इसका एक वीडियो जारी किया गया है। यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है। इसमें देखा गया कि होटल का एक सदस्य गेस्ट के चेक आउट के वक्त स्कैनर से उनका बैग चेक कर रहा था। तभी उन्हें उनके बैग में होटल के कमरे में रखीं लाइटें, डेली यूज की चीजें, कपड़े टांगने वाले हैंगर, तौलिया आदि भरा मिला। जब होटल मेम्बर ने गेस्ट को बैग खोलने को कहा तो वे भड़क गए। बाद में मामला बढ़ने पर परिवार के लोग सामान के बदले रुपए चुकाने की बात करने लगे। मगर होटल स्टाफ ने रुपए लेने से मना कर दिया।
वीडियो में होटल का सिक्योरिटी अधिकारी परिवार को सामान चुराने का जिम्मेदार ठहराता हुआ दिखता है। जबकि इसके बचाव में परिवार की एक महिला सदस्य उनके फ्लाइट होने की बात कहती दिखती हैं। महिला अधिकारी से सामान के बदले रुपए लेने और उन्हें एयरपोर्ट जाने देने की अनुमति के लिए कहती है।
इस घटना का वीडियो हेमंत नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट किया था। साथ ही लिखा कि यह परिवार होटल से सामान चुराते हुए पकड़ा गया है। ऐसी घटना भारत के लिए शर्मसार कर देने वाली है। चूंकि हम भारतीय देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, ऐसे में ये ओंछी हरकत हमारा सिर शर्म से झुका देती है। ऐसे भारतीयों का वीजा कैंसल कर देना चाहिए।