दरअसल, यह खास दिन था आईफा अवार्ड्स 2019 का।
आईफा अवार्ड्स पूरे 20 साल बाद मायानगरी लौटे आईफा की शुरुआत और समापन दोनों ही बेहद शानदार रहे।
आईफा अवार्ड्स विनर्स की लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक और एक्टर में रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर तक सभी ने जमकर धमाल मचाया।
बॉलीवुड दिग्गजों में जहां आईफा अवार्ड्स अपने नाम होने की खुशी थी, वहीं दो दशक बाद आईफा वापसी का उत्साह।
आईफा अवार्ड विनर्स की सूची—
फिल्मी बर्फी में बेहद उम्दा एक्टिंग के लिए रणबीर कपूर को आईफा स्पेशल अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड पिछले 20 सालों के बेस्ट एक्टर का है।
फिल्मी अंधाधुन के लिए श्री राम राधवन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड का दिया गया। इसके साथ ही फिल्म अंधाधुन को ही बेस्ट स्टोरी अवार्ड दिया गया।
इसके साथ ही फिल्म राजी के सॉन्ग ‘ए वतन’ के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर मेल का अवॉर्ड अरिजीत सिंह को दिया गया। जबकि इसी के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड प्रीतम को मिला।
फिल्म केदारनाथ के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड एक्ट्रेस सारा अली खान को मिला।
जबकि फिल्म धड़क के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट मेल एक्टर का अवॉर्ड ईशान खट्टर के नाम हो गया। इसके साथ ही फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड विक्की कौशल को दिया गया।