क्या 29 अप्रैल को हो जाएगा दुनिया का महाविनाश? NASA ने बताया पूरा सच दरअसल, ये ऑफर ऑस्ट्रेलिया की एक बीयर बनाने वाली कंपनी ने किया है। जिसका नाम है Moon Dog। कंपनी ने इंस्टा पेज एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि कंपनी ने अपने इंस्टा पेज पर लिखा एक बढ़िया म्यूलट जरूरी नहीं है। आप इस आइसोलेशन में जिस तरह का हेयरकट लेना चाहते हैं ले सकते हैं। आप अपने किचन में जाएं, कैंची उठाएं और खुद को बेस्ट या फिर सबसे बुरे म्यूलट (एक किस्म का हेयरकट)। जीतने वाले को कंपनी देगी एक साल तक फ्री बीयर सप्लाई। ये चैलेंज सिर्फ 18 साल से ऊपर वाले ही कर सकते हैं साथ ही विक्टोरिया के रहने वाले हो।