
Iceland is a country where there are no mosquitoes
नई दिल्ली। उत्तरी अटलांटिक महासागर(North Atlantic Ocean) में बसा आईसलैंड (Iceland) एकलौता देश हैं जहां एक भी मच्छर नहीं हैं। तीन लाख की जनसंख्या वाला इस देश में मच्छर नहीं पैदा होते हैं।
आइसलैंड (Iceland) में मच्छरों के ना होने कि वजह यहां का तापमान में होते लगातार बदलाव हैं। जिसके चलते मच्छर इन बदलावों के अनुकूल खुद को ढाल नहीं पाते हैं।
लेकिन अब ग्लोबल वार्मिंग (Global warming) की वजह से मच्छरों का तादात बढ़ने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले समय में आइसलैंड में भी मच्छर रह सकते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइसड (Co2) की मात्रा बढ़ने से ठंड़े इलाकों का भी तापमान बढ़ रहा है । इसी का नतीजा है कि यूरोप में अगले कुछ दशकों में मच्छरों की तादात बढ़ने वाली है।
जलवायु परिवर्तन (Climate change) और ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) से मच्छरों में बदलाव आ रहे हैं। ये मच्छर नई जगहों पर पनप रहे हैं।
बता दें अपने देश भारत (India) में 400 से ज्यादा मच्छरों की प्रजातियां हैं। यहां उनके लिए सबसे अच्छा वातावरण है। हालांकि देश में कई जगहों पर मच्छर नहीं पाए जाते लेकिन तापमान और वर्षा के प्रारूपों में बदलाव आने से मच्छरों के पनपने वाले इलाकों में बदलाव आ सकता है। जहां मच्छर कम पनपते हैं वहां उनकी संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है।
Published on:
04 Jun 2020 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
