हॉट ऑन वेब

इस IAS अधिकारी के बेटे की शादी आ गई खबरों में, खर्चा इतना कि हो जाएंगे हैरान

यह शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि IAS पटनाला बसंत कुमार ने यह घोषणा की है कि वे अपने बेटे की शादी में केवल 36000 की खर्च करेंगे।

Feb 08, 2019 / 12:25 pm

Priya Singh

इस IAS अधिकारी के बेटे की शादी आ गई खबरों में, खर्चा इतना कि हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली। हमारे देश में शादियां किसी त्यौहार से कम नहीं होती हैं। गरीब से गरीब इंसान अपनी ज़िंदगीभर की कमाई अपने बेटे या बेटी की शादी में ही लगा देता है। वैसे भी हर माता-पता का सपना होता है कि वह अपने बेटी या बेटी की शादी धूम-धाम से करें। वे अपने बच्चों की शादियों में पैसा पानी तरह बहा देने को भी तैयार रहते हैं। जो जितना पैसे वाला होता है वो उतनी ही भव्य शादी करवाता है। शादियों के खर्च की वजह से IAS अधिकारियों की शादियां भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। जो जितना बड़ा अधिकारी होता है वो उतना ही पैसा खर्च कर शादी करता है। बता दें कि यहां जिस IAS अधिकारी की बात हम कर रहे हैं वह अपने बेटे की शादी इस तरह से करा रहे हैं कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस IAS अधिकारी की अच्छी आमदनी होने के बावजूद ये अपने बेटे की शादी मात्र 36000 रुपए में कराने जा रहे हैं। इस शादी की चर्चाओं के बीच IAS अधिकारी ने अपनी समझदारी का परिचय देते हुए यह हैरान कर देने वाला ऐलान किया है।

इससे पहले भी रह चुके हैं चर्चा में…

यह शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि IAS पटनाला बसंत कुमार ने यह घोषणा की है कि वे अपने बेटे की शादी में केवल 36000 की खर्च करेंगे। वे वर्त्तमान में विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त हैं। शादी की तारिख 10 फरवरी 2019 को है जिसमें वर और वधु पक्ष 18 हज़ार तक खर्च कर इस शादी को करेंगे। आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसंत कुमारम अपने इस अनोखे कदम के लिए खबरों में बन गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शादी में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी बसंत कुमार अपनी बेटी की शादी भी 2016 में सादगी से करने के लिए जाने जा चुके हैं।

Hindi News / Hot On Web / इस IAS अधिकारी के बेटे की शादी आ गई खबरों में, खर्चा इतना कि हो जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.