यह शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि IAS पटनाला बसंत कुमार ने यह घोषणा की है कि वे अपने बेटे की शादी में केवल 36000 की खर्च करेंगे। वे वर्त्तमान में विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त हैं। शादी की तारिख 10 फरवरी 2019 को है जिसमें वर और वधु पक्ष 18 हज़ार तक खर्च कर इस शादी को करेंगे। आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बसंत कुमारम अपने इस अनोखे कदम के लिए खबरों में बन गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शादी में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी बसंत कुमार अपनी बेटी की शादी भी 2016 में सादगी से करने के लिए जाने जा चुके हैं।