हॉट ऑन वेब

Hyderabad doctor Rape Murder Case: आरोपी की मां ने कहा- मेरे बेटे के साथ सभी दरिंदों को भी ज़िंदा जला दो

महिला डॉक्टर के गैंगरेप और हत्या के आरोपियों के परिवार ने कही बड़ी बात

Dec 01, 2019 / 03:41 pm

Vivhav Shukla

,,

नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) के साथ गैंगरेप के बाद हत्या(Hyderabad doctor Rape Murder Case) की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। देश के हर कोने से बस एक ही आवाज़ आ रही है कि सभी आरोपियों को तुरंत मौत की सज़ा दी जाए।अब इस मामले में आरोपियों के परिवार का कहना है कि अगर उनके बेटों को फांसी की सजा मिलती है तो वे इसका विरोध नहीं करेंगे।
आरोपी की मां ने कहा- ज़िंदा जला दो

दरअसल, चारों आरोपियों में से एक चिंताकुंता केशावुलु की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’जैसा उन लोगों ने डॉक्टर के साथ किया। उसका रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। इसके लिए मेरे के बेटे के साथ सभी आरोपियों को फांसी दे दीजिए या ज़िंदा जला दीजिए। मेरी भी एक बेटी है और मुझे पता है कि डॉक्टर का परिवार किस दर्द से गुजर रहा है। मेरे बेटे ने जघन्य अपराध किया है, मैं उसका बचाव करूंगी तो लोग मुझसे पूरी जिंदगी नफरत करेंगे।’
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं इस मामले को लेकर महिला डॉक्टर के परिवार ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। परिवार का मानना है कि पूरे मामले में पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी। पुलिस ने उनसे कहा कि पीड़िता को वहां से भाग निकलना चाहिए था।जबकि वह खुद घटनास्थल के सीमा विवाद में उलझी रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है

बता दें इस मामले में चारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने गैंगरैप के बाद डॉक्टर पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चारों वहां से निकल लिए। जिसके बाद चारों आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद आरिफ, जोलू शिवा, जोलू नवीन और चिंताकुंता केशावुलु को गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Hot On Web / Hyderabad doctor Rape Murder Case: आरोपी की मां ने कहा- मेरे बेटे के साथ सभी दरिंदों को भी ज़िंदा जला दो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.