हॉट ऑन वेब

इम्यूनिटी बढ़ाकर बीमारियों से बचाएगी मसाला चाय, ऐसे बनाएं घर पर

मसाला चाय न केवल आपके मुंह का टेस्ट बढ़ाएगी वरन आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर आपको बीमारियों से भी बचाएगी। आइए जानते हैं मसाला चाय बनाने की रेसिपी-

Dec 25, 2020 / 07:23 pm

सुनील शर्मा

भारत के लोग बिना चाय की सुबह की कल्पना भी नहीं कर सकते। सुबह की चाय पीने से पूरे दिन आपका मूड फ्रेश रहता है। यदि इसी चाय में कुछ मसाले डाल दिए जाए तो इस तरह बनने वाली मसाला चाय न केवल आपके मुंह का टेस्ट बढ़ाएगी वरन आपके शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर आपको बीमारियों से भी बचाएगी। आइए जानते हैं मसाला चाय बनाने की रेसिपी-
MP की यह विधायक दे रही हैं दसवीं की परीक्षा, पढ़ाने के लिए बेटी को बनाया गुरु

5000 रुपए लगा कर शुरू किया खुद का काम, ऐसे कमा लिए 6,00,000 रुपए

मसाले की सामग्री
साबुत काली मिर्च- दो से तीन दाने,
सौंठ- एक चम्मच,
दालचीनी-एक पीस,
इलायची- दो से तीन चम्मच,
लौंग- एक से दो,
जायफल- एक चौथाई चम्मच कद्दूकस कर लें।
चाय की सामग्री
दूध- तीन चौथाई गिलास,
पानी- आधा गिलास,
चाय पाउडर-आधा चम्मच,
चीनी- स्वादानुसार।

ऐसे बनाएं मसाला चाय

मसाला चाय का कॉन्सेप्ट बहुत पुराना है। भारत के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मसाला चाय बनाई जाती है। आप चाहें तो घर में भी इसे आसानी से बना सकती हैं। इससे आपका मन भी फ्रेश रहता है।

Hindi News / Hot On Web / इम्यूनिटी बढ़ाकर बीमारियों से बचाएगी मसाला चाय, ऐसे बनाएं घर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.