हॉट ऑन वेब

हनीमून ट्रिप की फोटोज को ऐसे बनाएं यादगार

आप कुछ बहुत ही आसान टिप्स को आजमा कर अपने हनीमून की फोटोज को यादगार बना सकते हैं।

Jan 21, 2021 / 07:51 pm

सुनील शर्मा

समर सीजन को हनीमून परपज से अच्छा माना जाता है क्योंकि कपड़ों के साथ आप फैशनेबल सनग्लासेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp पर इस तरह वायरल होती हैं अफवाहें, क्या आप भी करते हैं ये हरकतें

एक मासूम लड़की से दस्यु सुंदरी बनने की कहानी है फूलन, जानिए उससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
सेलेब्रिटी ने चलाया ट्रेंड
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से ट्रेंड में आया स्क्वैयर शेप का सनग्लास ज्यादातर लोग फॉलो कर रहे हैं। वेस्टर्न वियर के अलावा गाउन, वन पीस, इंडोवेस्टर्न के साथ भी इस शेप के सनग्लासेज तो पसंद आते ही हैं लेकिन कैट आइज ग्लास, फ्रेमलेस ग्लास और बटरफ्लाई स्टाइल के सनग्लास को ट्राई कर सकते हैं। इसका चयन भी अपने चेहरे के हिसाब से करें।
प्लेन एविएटर्स आ रहे पसंद
हनीमून के दौरान की जाने वाली फोटोग्राफी के लिए आप अकेले या पार्टनर के साथ यदि पेयरिंग करना चाहते हैं तो प्लेन या कलर्ड एविएटर्स को पहन सकते हैं। किसी बीच या माउंटेनियरिंग के दौरान यदि आप फोटोग्राफी करने की सोच रहे हैं तो पॉइंटेड ग्लासेज को पहन सकते हैं। इसके अलावा कुछ सेल्फी गॉगल्स भी हैं जिसका उपयोग कर सकते हैं।
60 के दशक का फैशन भी चलन में
60 के दशक के रेड सनग्लासेज और सिल्वर व गोल्डन फ्रेम के ग्लासेज का दौर फिर से लौट आया है। इन दिनों कपल्स को शील्ड सनग्लासेज लुभा रहे हैं। कारण ये आंखों की सुरक्षा करने के साथ ही स्टाइलिश भी दिखाते हैं। आप हनीमून एडवेंचरस लुक में एंजॉय करना चाहते हैं प्लेन ग्लास वाले राउंड शेप के सनग्लासेज को प्रेफर कर सकते हैं। इसमें कलरफुल ग्लास भी अवेलेबल हैं। फोटोग्राफी भी इसमें अच्छी होती है।

Hindi News / Hot On Web / हनीमून ट्रिप की फोटोज को ऐसे बनाएं यादगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.