एक ऐसे विधायक जो Remote Area में जाकर करते हैं लोगों का फ्री इलाज, हमेशा साथ रखते हैं इनसब के बीच सोशल मीडिया(social media) पर कुछ लोग एक एक मेसेज शेयर कर रहे हैं। जिसके मुताबिक, सामान पर मौजूद बारकोड (Barcode) के शुरुआती तीन अंको से हम यह पता कर सकते हैं कि सामान कहां बना है। मैसेज करने वाले लोगों का दावा है कि अगर किसी सामान का बारकोड अगर 690 से 699 तक से शुरू हो वे उत्पाद उत्पाद चीन में बना है उसका उपयोग ना करें।
क्या होता है बारकोड़ (barcode)? बारकोड (barcode)किसी उत्पाद के बारे में पूरी जानकारी जैसे उसका मूल्य, उसकी मात्रा, किस देश में बना, किस कंपनी ने बनाया आदि देता है. बारकोड को ऑप्टिकल स्कैनर की सहायता से पढ़ा जा सकता है। आसान भाषा में समझे तो आप जब भी कोई सामानों खरीदते हैं तो उसके पैकेट के पिछे एक तरफ साइड में काली–काली लंबी लाइन बनी होती है जिसे तकनीक भाषा बारकोड (barcode) कहा जाता है।