हॉट ऑन वेब

Coronavirus के चलते जानिए कितने बार करें बालों में शैंपू, घुंघराले व सीधे बाल वालों के लिए बड़ी जानकारी

Highlights
-बाज़ारों में, सड़कों पर, घर की सोसाइटी में, यहां तक की एटीएम मशीन तक को सैनिटाइज़ किया जा रहा है
 
-महिलाओं के मन में अकसर एक बाद घूमती है कि इस दौरान बालों (Hair Wash) को कितना साफ रखना चाहिए
-कितने बार बालों को शैंपू (hair wash during coronavirus) किया जाना चाहिए

May 14, 2020 / 03:14 pm

Ruchi Sharma

Coronavirus के चलते जानिए कितने बार करें बालों में शैंपू, घुंघराले व सीधे बाल वालों के लिए बड़ी जानकारी

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। एेसे में सबसे जरूरी है किसी से मिलते समय कम से कम एक दूसरे 6 फीट की दूरी बेहद जरूरी है। वहीं खुद को स्वच्छ रखें। साबुन से हाथ धुएं, मुंह पर मास्क लगाएं। कोरोना के चलते इस समय पूरा देश लॉकडाउन है। सभी अपने-अपने घरों में कैद है। वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इन दिनों दुनिया भर में बड़े पैमाने पर सैनिटाइज़ेशन का काम चल रहा है। बाज़ारों में, सड़कों पर, घर की सोसाइटी में, यहां तक की एटीएम मशीन तक को सैनिटाइज़ किया जा रहा है। क्योंकि, माना ये जा रहा है कि कोरोना वायरस किसी भी चीज़ की सतह पर मौजूद हो सकता है। फिलहार अभी तक साफ़ तौर पर ये भी पता नहीं चल पाया है कि कोविड-19 का वायरस इंसान के शरीर के बाहर कितनी देर ज़िंदा रहता है। पर जरूरी है आप खुद को स्वच्छ रखें व रोजाना स्नान करें। महिलाओं के मन में अकसर एक बाद घूमती है कि इस दौरान बालों (Hair Wash) को कितना साफ रखना चाहिए, व कितने बार बालों को शैंपू (hair wash during coronavirus) किया जाना चाहिए। तो आइए जानते है कोरोना वायरस के चलते कितने बार बालों को शैंपू (Hair Shampoo) करें..

मोटे और घुंघराले बाल तो काफी समय तक न धोने पर भी बेजान नहीं लगते। पर हल्के और पतले बाल लंबे समय तक न धोने पर बेजान लगते हैं। तो ये आपके बालों पर डिपेंड करता है कि आप बालों को कब और कैसे धोएं। अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आपको उसे रोज धोने की जरूरत नहीं।
वहीं अगर आपके बाल ऑयली हैं तो आप हफ्ते में दो बार अपने बालों को धो सकती हैं। रोज बालों को धोने से आपके बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। बालों को रोज धोने से आपके स्कैल्प में मौजूद तेल सूख जाता है और बालों को बेजान बना देता है। औएली बालों में आप ड्राई शैंपू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बालों की सफाई जरूरी है। बालों को सही समय और सही तरह से धोने से आप बालों की सफाई के साथ-साथ उसकी खूबसूरती भी बरकरार रख सकती हैं।
वैसे कोरोना वायरस के चलते बालों को हफ्ते में तीन बार जरूर धोएं। ताकि बालों पर छुपे कीटाणु बाहर निकल आएं।

Hindi News / Hot On Web / Coronavirus के चलते जानिए कितने बार करें बालों में शैंपू, घुंघराले व सीधे बाल वालों के लिए बड़ी जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.