पकड़ा गया था बेघर शख्स
दो साल पुराना यह वीडियो अमेरिका (United States Of America) के न्यूयॉर्क (New York) शहर का है। इस वीडियो में जब बेघर शख्स अपनी मदद करने वाले शख्स पर हमला करके उसे लूटकर वहाँ से भाग जाता है, तब उसकी मदद करने वाला शख्स पुलिस को फोन कर देता है। घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस उस बेघर शख्स को गिरफ्तार कर लेती है और उसके पास से काफी कैश बरामद करती है। पूछताछ में पता चलता है कि उस बेघर शख्स ने पहले भी ऐसे ही कुछ अन्य लोगों को लूटा है। ऐसे में हिंसा और लूटपाट के मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है। वह पहले ओहायो (Ohio) में भी गिरफ्तार हो चुका था। जानकारी के अनुसार आरोपी अभी भी जेल में है।
यह भी पढ़ें