हॉट ऑन वेब

Haridwar में हर की पौड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, कई दीवारें ध्वस्त, हुआ खासा नुकसान

उत्तराखंड (uttarakhand) में मानसून कहर बरपा रहा है। बीता रात हर की पैड़ी पर बादलों ने बर्बादी का मंजर ला दिया। तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली (Lightning strike at Har Ki Pauri ) से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफार्मर समेत दीवार ध्वस्त हो गई।
 

Jul 21, 2020 / 04:15 pm

Vivhav Shukla

Lightning strike at Har Ki Pauri

नई दिल्ली। उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश ( heavy rains triggered ) का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी बारिश होने की आशंका है। वहीं देवभूमि उत्तराखंड (devbhoomi uttarakhand) में मौसम का कहर गिर रहा है। पिथौरागढ़ में बादल फटने से भूस्खलन हुआ। कई पहाड़ भी टूटे हैं।

 

इनसब के अलावा हरिद्वार (Haridwar) में हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी है। खबरों के मुताबिक हरिद्वार (Haridwar) में बीती रात हुई तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड के पास ट्रांसफार्मर समेत दीवार ध्वस्त हो गई। इस घटना के बाद आसपास की क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई। अच्छी बात ये रही कि इस घटना के वक्त आसपास किसी के ना होने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
har-ki-pauri.jpg
हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर बिजली गिरने के बाद श्री गंगा सभा के सेवादारों ने आसपास बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं का हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर जाना रोक दिया है। इसके साथ ही क्षेत्र में फैले मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। वैसे सावन के महीने में हर की पौड़ी पर हमेशा अक्सर भीड़ रहती है लेकिन इस बार कोरोना लॉकडाउन की वजह से बहुत कम लोग थे। जिसकी वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
 
fkqziu.gif
इसके अलावा पिथौरागढ़ (pithoragarh) के बंगापानी तहसील के दो गांवों में भी बादल फटने की खबर आई है। गैला पत्थरकोट गांव में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, टांगा गांव में चार मकान जमींदोज हो गए हैं। इन घरों में सो रहे 11 लोग अभी तक लापता हैं।मौसम विभाग की मानें तो यहां अगले दो दिनों तक भारी बारिश परेशानी का सबब बन सकती है।
बता दें मौसम विभाग ने उत्तराखंड (uttarakhand)के पांच जिलों के लिए 21 और 22 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 21 और 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगह बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Hot On Web / Haridwar में हर की पौड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली, कई दीवारें ध्वस्त, हुआ खासा नुकसान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.