पाकिस्तान के कराची शहर में मुमताज महल चिड़ियाघर है। इसी चिड़ियाघर में “आधी लोमड़ी-आधा इंसान” शरीर वाले ये अनोखे व्यक्ति रहते हैं। इस अनोखे व्यक्ति को देखने के लिए रोज सैकड़ों की संख्या में लोग चिड़ियाघर आते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो सिर्फ इन्हें ही देखने के लिए चिड़ियाघर आते हैं। हालांकि, कई लोग इनको देखकर डर भी जाते हैं।
आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि ये जन्म से ऐसे नहीं है। ये भी एक आम इंसान ही हैं, उनके इस रूप के पीछे एक बेहद दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है। दरअसल, “आधी लोमड़ी-आधा इंसान” के नाम से दुनिया भर में मशहूर इस शख्स का नाम मुराद अली है।
यह भी पढ़ें
कछुए जैसी चमड़ी के साथ पैदा हुई थी बच्ची, गलत साबित हुई डॉक्टरों की भविष्यवाणी!
इस दौरान मुराद अली उन्हें देखने आने वालों को उनका भाग्य भी बताते हैं। उन्हें देखने आने वाले लोग उनके साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं। नए लोग जब उन्हें देखने आते हैं तो उन्हें लगता है कि ये वाकई में “आधी लोमड़ी-आधा इंसान” है। हालांकि, ये सच नहीं है, ये केवल लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया एक चरित्र है।
मुराद अली ऐसा काम करते हुए अपने परिवार की दूसरी पीढ़ी हैं। जी हां, इससे पहले मुराद अली के पिता इस चिड़ियाघर में “आधी लोमड़ी-आधा इंसान बनकर बैठते थे। उनके इंतकाल के बाद अब मुराद अली इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। मुराद एक ही जगह पर 12 घंटे तक एक ही पोज में बैठे रहते हैं।
इस दौरान उनका सिर लोमड़ी के धड़ के पास होता है और बाकी शरीर एक टेबल के नीचे छुपा होता है। चिड़ियाघर में “आधी लोमड़ी-आधा इंसान” को देखने के लिए 10 रुपये का टिकट भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें