scriptजब वंदे मातरम से गूंजा गुवाहाटी स्टेडियम, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे | Guwahati crowd lights up Barsapara stadium by singing Vande Mataram | Patrika News
हॉट ऑन वेब

जब वंदे मातरम से गूंजा गुवाहाटी स्टेडियम, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वंदे मातरम से गूंजा गुवाहाटी स्टेडियम
VIDEO जीत लेगा हर भारतीय का दिल
BCCI ने शेयर किया Video

Jan 07, 2020 / 12:10 pm

Vivhav Shukla

guwahati_crowd_lights_up_barsapara_stadium_by_singing_vande_mataram.jpg
नई दिल्ली। गुवाहाटी स्टेडियम (Guwahati stadium) में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इसे रद्द घोषित किया गया जिससे स्टेडियम में लम्बे समय तक इन्तजार करने वाले दर्शकों को भारी निराशा हुई। मैच देखने आए हजारों दर्शकों ने लगभग तीन घंटे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द् कर दिया गया। लेकिन इस दौरान स्टेडियम में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख के हर भारतवासी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
https://twitter.com/hashtag/INDvSL?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, लंबे इंतजार के बाद जब मैच शुरू नहीं हुआ तो स्टेडियम (Barsapara stadium)में मौजूद सभी लोगों ने एक साथ एक सुर में ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram)गाने लगे। ये नजारा इतना अद्भुत था जिसे देखने के बाद हर देशवासी की सीना गर्व चौड़ा हो जाएगा।बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस खूबसूरत नजारे का वीडियो शेयर किया है।
https://twitter.com/ACricfanatic/status/1213844276812996608?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/vandematram?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/VISHAL440517101/status/1213848043742793728?ref_src=twsrc%5Etfw
मैच देखने आए दर्शकों ने स्टेडियम में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन्स की लाइट जला एक सुर में ‘वंदे मातरम’ गाना शुरू कर दिया।स्टेडियम से यह नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था। जब फैन्स ‘वंदे मातरम’ गा रहे थे, उस वक्त मैदान पर विराट कोहली, शिखर धवन और ऋषभ पंत भी आए। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Hindi News / Hot On Web / जब वंदे मातरम से गूंजा गुवाहाटी स्टेडियम, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ट्रेंडिंग वीडियो