यह भी पढ़ें
मोबाइल पर बात करने में इस कदर बिजी थी मां,ऑटो में भूल गई बच्चा, वायरल हो रहा है ये Video
गुरजेत संधू दुनिया भर में सबसे अधिक खोज करने वालों की सूची में 7 वें स्थान पर हैं। संधू अविष्कारक होने के साथ माइक्रोन टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट भी हैं। कौन हैं गुरतेज संधू
यहां उन्होंने 1990 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना से भौतिकी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। बता दें कि संधू की इंटीग्रेटेड सर्किट में रूचि है। IMAGE CREDIT: scoopwhoop.com उन्हें अमरीका की कई बड़ी कंपनियों से जॉब के ऑफर आए थे। लेकिन संधू ने माइक्रोन टेक्नोलॉजी को अपने लिए चुना। बता दें कि जिस समय संधू ने माइक्रोन जॉवाइंन की उस समय कंपनी दूसरी कंपनियों से मुकाबला कर रही थी।
उसम समय माइक्रोन कंप्यूटर मेमोरी बनाने वाली कंपियों की लिक्ट में 18वे नंबर पर थी। लेकिन आज माइक्रोन जानी मानी कंपनी है। कंपनी के पास तकरीबन 40000 पेटैंट हैं। इनमे से 1,325 पेंटेंट अकेले गुरतेज संधू के नाम हैं।