क्या होती है GDP, इसके गिरने से आपका कितना होगा नुकसान?
एंड्रॉयड पुलिस (Android police) की रिपोर्ट के मुताबिक Google Map ke नया फीचर अभी अमेरीका (America) के लोगों के लिए शुरू किया गया लेकिन आने वालों समय में इसे सभी के लिए लांच कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का नाम ट्रैफिक लाइट डिस्प्ले (Traffic light display) है। Google इस फीचर के लिए पिछले कई महीनों से काम कर रही थी, जिसे अब बड़े अमेरिका में रोलआउट करना शुरू कर दिया है। हालांकि अब कंपनी ने इस अपडेट का दायरा बढ़ा दिया है। ऐसे में जल्द Google Map का नया अपडेट सभी एंड्रॉयड यूजर के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इस फीचर में Google Map पर ट्रैफिक लाइट का बड़ा स्टीकर दिखेगा। इसके अलाव ड्राइविंग के दौरान लाइव नेविगेशन फीचर ऑन करने पर आपके आस-पास की सभी ट्रैफिक लाइट ये जुड़ी जानकारी मिल जाएगी। हालांकि यह ट्रैफिक लाइट की लाइव इन्फॉर्मेशन नहीं होगी लेकिन इसकी मदद से ड लाइट जंप होने की घटनाओं में कमी जरूर आएगी। साथ ही सड़क दुर्घटना भी कम होगी।
Manmohan ने Sonia Gandhi के सामने कहा था, Pranab मुझसे ज्यादा PM पद के योग्य थे
बता दें इससे पहले Google Maps का एक अपडेट आया था। जिसमें कंपनी ने विजुअल को पहले के मुकाबले बेहतर किया गया था। इस अपडेट तो गूगल ने दुनियाभर के 220 देशों में जारी किया था।