
Golden Taxi
नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन टैक्सी ( Taxi ) सर्विस मुहैया कराने वाली कम्पनियों का कारोबार खूब फला फूला है। कभी न कभी आपने भी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए टैक्सी जरूर बुक की होगी। जिससे न सिर्फ आपका वक़्त खराब होने से बचा होगा बल्कि ऑफर में आपको टैक्सी के लिए कम किराया चुकाना पड़ा होगा।
अगर कोई आपसे कहे कि क्या कभी आपने सोने की टैक्सी ( Golden Taxi ) की सवारी की है तो आप थोड़े चौंक सकते है। कुछ लोग तो ये बात सुनकर हंसी में टाल देंगे। वहीं कई लोग कहेंगे कि भई जिसकी वो टैक्सी होगी वो कोई करोड़पति शख्स ही होगा..लेकिन ऐसा नहीं है। बस आप में अलग तरीके से सोचने का हुनर होना चाहिए।
केरल ( Kerala ) में सोने वाली लग्जरी रोल्स रॉयस टैक्सी में आप भी सफर कर सकते हैं। केरल में एक पुराने जमाे की रोल-रॉयस फैंटम को टैक्सी नंबर के साथ देखा गया जिसे एक ट्रक पर लादकर ले जाया जा रहा था। दरअसल यह कार पूरी तरह पीले रंग में बिल्कुल सोने की तरह चमक रही थी।
इस लग्जरी कार के मालिक ने बताया कि यह सोने की कार केरल में ऑक्सीजन रिसॉर्ट्स में एक पैकेज का हिस्सा है। इस कार में लोगों के सपने को सच करने के लिए बोबी चेम्मनुर नाम के शख्स ने इस कार को सोने का बनवाया और सिर्फ 25,000 रुपये की कीमत पर इसमें लोगों को यात्रा कराई।
आपको बता दें कि रोल्स रॉयस फैंटम ( Rolls Royce Phantom ) के लेटेस्ट जेनरेशन की कीमत भारत में कीमत 9.5 करोड़ रुपये ( Ex-Showroom ) है। रोल्स रॉयस फैंटम कार को देश के कई अमीर उद्योगपति और बॉलीवुड के अभिनेता भी इस्तेमाल करते हैं।
Published on:
05 Mar 2020 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
