हॉट ऑन वेब

भीख में मिला था लॉटरी का टिकट, जैकपॉट लगा और हो गए लखपति

जब भी कोई आदमी बड़ी-बड़ी बातों करने लगता है तो लोग उसे कहते है लॉटरी लग गई हैं क्या। इसका मतलब यह है कि अचानक कही से बहुत सारा धन आ जाना। जिससे वह खर्च करने के लिए बहाने ढूंढने लगता है।

Oct 10, 2020 / 02:43 pm

Shaitan Prajapat

jackpot

जब भी कोई आदमी बड़ी-बड़ी बातों करने लगता है तो लोग उसे कहते है लॉटरी लग गई हैं क्या। इसका मतलब यह है कि अचानक कही से बहुत सारा धन आ जाना। जिससे वह खर्च करने के लिए बहाने ढूंढने लगता है। आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जो एक-एक रुपए के लिए मोहताज रहते है और अचानक उनके पास बहुत सारे रुपए आ आते है। कुछ ऐसा ही हुआ फ्रेंच में लॉटरी की दुकान के बाहर भीख माने वाले लोगों के साथ। लॉटरी की दुकान के बार जुआरी से भीख मांगने वाले बेघर चार लोग को जैकपॉट लॉटरी लग और वह लखपति बन गए।

यह भी पढ़े :— इस शख्स ने किया अनोखा कारनामा, सिंगल कोन में 125 आइसक्रीम भर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भीख में मिला था टिकट
कहते है ना जब भी उपर वाला देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ ऐसा ही इन लोगों साथ के साथ हुआ है। फ्रेंच लॉटरी संचालक एफडीजे ने बताया कि जुआरी से भीख लेकर लॉटरी ने चार बेघर लोगों को लखपति बना दिया। उनको 50 हजार यूरो (43 लाख रुपये से ज्यादा) की जैकपॉट लॉटरी लगी। एक रिपोर्ट अनुसार, करीब 30 साल की उम्र के चार लोग ब्रेस्ट के वेस्टर्न पोर्ट सिटी की एक लॉटरी शॉप के बाहर भीख मांगते थे। एक शख्स ने एक यूरो की टिकट ली थी और उनको भीख में दे दी थी।

यह भी पढ़े :— खिलोने की बजाय 11 फुट लंबे अजगर से खेलती हैं ये बच्ची, तस्वीरें हो रही वायर

 

पैसों को लेकर कोई प्लान नहीं
संचालक के अनुसार, इन चार युवकों ने पता नहीं था कि पांच यूरो उनकी जिंदगी बदल देंगे। मात्र पांच यूरो से 50 हजार यूरो अपने नाम कर लिए। जब इस के बारे में उनको पता चला तो वह हैरान रह गए। एफडीजे ने चारों को जैकपॉट की राशि को बराबर बांट दिया। चारों का कहना है कि फिलहाल इन पैसों को लेकर कोई प्लान नहीं है, लेकिन वह अपनी जिंदगी अच्छे से बिताएंगे।

Hindi News / Hot On Web / भीख में मिला था लॉटरी का टिकट, जैकपॉट लगा और हो गए लखपति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.