हम बात कर रहे है अमेरिका की जैकलीन स्कूमर की। जैकलीन अपनी बेटी को दो बार जन्म देने जा रही है। द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार जैकलीन ने हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो में बताया कि कैसे जब वो पहली बार मां बन रही है। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को दो बार जन्म देना पड़ रहा है। यह पढ़कर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन सच में ऐसा हो रहा है।
अचानक हैंडपंप उगलने लगा आग और पानी, पूरे गांव में दहशत, देंखे VIDEO
द सन के मुताबिक जैकलीन की बेटी को स्पिना बाइफिडा नाम की एक बीमारी गर्भ से ही थी। जन्म के समय से ही होने वाला एक शारीरिक विकार है। इस बीमारी के कारण गर्भ में बच्चे की रीढ़ की हड्डी अच्छे से विकसित नहीं होती है।
पत्नी का खौफ! 1 महीने से ताड़ के पेड़ पर रहा है पति, अब गांव की महिलाएं परेशान
जांच के दौरान डॉक्टरों को इस बीमारी के बारे में पता चला। इसके बाद 23वीं हफ्ते में बच्ची को जैकलीन के गर्भ से निकाला गया। उसकी स्पाइनल सर्जरी की गई। इसके बाद फिर से मां के गर्भ में डाल दिया गया है। 14 हफ्तों तक गर्भ में रहने के बाद महिला दूसरी बार बेटी को जन्म देगी। फिलहाल वो 30 हफ्ते की प्रेग्नेंट हैं और उन्हें पूरी तरह से बेड रेस्ट के लिए कहा गया है। जैकलीन हर हफ्ते डॉक्टर के पास जाती है।