कोरोनी की ऐसी दशहत कि लड़के ने हेयर ड्रायर से बुझाई केक की मोमबत्ती…देखें वायरल वीडियो
अक्सर आपने चूहे और बिल्ली के बीच जंग में हमेशा बिल्ली को ज्यादा हावी होते हुए देखे होगा। लेकिन जो वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है उसमें चूहे ने बिल्ली को खूब मजा ( Cat And Rat Fight ) चखाया। इस वीडियो ( Video ) को खूब पसंद किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली सड़क पर चूहे पर हमला करती है। चूहे भागने की बजाय वहीं खड़ा रहता है और लड़ाई के लिए पूरी तरह तैयार दिखता है। जैसे ही बिल्ली उसे पकड़ने आती है तो आगे बढ़कर बिल्ली पर अटैक करता है।
मां-बाप ने बच्चे का नाम रखा ‘लॉकडाउन’, सोशल मीडिया में बना चर्चा का विषय
चूहे का यह रंग देखकर बिल्ली हालत खराब हो जाती है और बिल्ली को मैदान छोड़कर भागना पड़ता है। इसके बावजूद भी चूहा उसको नहीं छोड़ता और पीछे तेजी से दौड़ता है। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा, ”जब बिल्ली को पता चले कि चूहे को कोरोनावायरस है। इस वीडियो के 3 हजार व्यूज मिल चुके हैं।