हॉट ऑन वेब

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में डिस्बैलेंस हुआ महिला का हाथ और हो गया बड़ा हादसा

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग ले रही थी महिला
उठाने वाली थी 110 किलोग्राम वजन
अचानक हो गया गंभीर हादसा

Apr 13, 2019 / 05:20 pm

Vineet Singh

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में डिस्बैलेंस हुआ महिला का हाथ और हो गया बड़ा हादसा

नई दिल्ली: जो लोग सोचते हैं कि स्पोर्ट्स ( Sports ) फील्ड में करियर बनाना किसी और फील्ड की तुलना में आसान होता है ऐसे लोगों को अपनी गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि हाल ही में एक महिला वेटलिफ्टर ( weightlifter ) के साथ हुए दर्दनाक हादसे को देखने के बाद आप खुद ही इस बात को समझ जाएंगे।
जानिए कौन हैं KRK जिन्हें Twitter पर लोगों से भिड़ने में आता है मज़ा

एक समय था जब सिर्फ पुरुष ही वेटलिफ्टिंग किया करते थे लेकिन बीते कुछ दशकों से महिलाओं ने भी वेटलिफ्टिंग ( weightlifting ) में धाक जमानी शुरू कर दी है। लेकिन यह स्पोर्ट देखने में जितना आसान लगता है, हकीकत में ये उतना ही मुश्किल है और एक महिला वेटलिफ्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो आपको इस स्पोर्ट के बारे में सोंचने को मजबूर कर देगा।
दरअसल जॉर्जिया ( Georgia ) में हो रहे ‘द यूरोपियन वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप’ के दौरान एक महिला खिलाड़ी के साथ बेहद ही दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे की वजह से महिला की जान भी जा सकती थी लेकिन महिला को गंभीर चोटें आयीं हैं और वो पूरी तरह से सुरक्षित है।
यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल

दरअसल फ्रांस ( France ) से 30 साल की गेले नायो केचनाके महिलाओं की 76 किलोग्राम की श्रेणी में मुकाबला कर रही थीं। लेकिन इस दौरान जैसे ही उन्होंने 110 किलोग्राम वजन उठाया, वैसे ही उनका हाथ डिस्बैलेंस हो गया। इस वजह से उनकी कोहनी मुड़ गयी और सारा भार उनके कंधे पर आ गया। इस घटना हादसे की वजह से महिला का कंधा दो जगह से टूट गया है। इस हादसे के बाद महिला खिलाड़ी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर पता चला कि उनका बांया कंधा दो जगह से टूट गया है। जबकि उनकी कोहनी अपनी जगह से हिल गई है। हालांकि यह महिला अब खतरे से बाहर है।

Hindi News / Hot On Web / वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में डिस्बैलेंस हुआ महिला का हाथ और हो गया बड़ा हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.