ऑन ड्यूटी एसपी ने दबाए कांवड़ियों के पैर, वीडियो वायरल कांवड़ियों के पैरों के दर्द को दूर करने की पहल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर रोड कांवड़ मंदिर कैंप की ओर से की गई है। इस शिविर में पैरों की मसाज के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं। इसमें बारी-बारी से कांवड़िये अपने पैरों की मसाज ले सकते हैं। शिविर के आयोजक के मुताबिक मशीनें लगाकर सेवा करने का ये काम पहली बार किया जा रहा है। इससे कांवड़ियों को काफी राहत मिल रही है। इसके अलावा भी कुछ दूसरे कैम्पों में भी बॉडी मसाज मशीनें लगाई गई हैं।
massage machine” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/28/feet_4900368-m.jpeg”>दिल्ली में आने वाले ज्यादा कांवड़िये हरिद्वार से आते हैं। इसलिए कैम्प में उनके रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी है। मालूम हो कि कांवड़ियों की पैर दबाकर सेवा करने का एक वीडियो यूपी के शामली का भी वायरल हुआ है। जिसमें वहां के एसपी अजय कुमार खुद कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं।