हॉट ऑन वेब

देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून आपकी ही तरह बड़े चाव से खाते हैं दाल चावल, सुबह पीते हैं इस फल का जूस

वे जब कहीं ट्रेवल कर रहे होते हैं तो एअरपोर्ट के कैंटीन से इडली और सांभर ही खाते हैं।

Dec 21, 2018 / 12:54 pm

Arijita Sen

देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून आपकी ही तरह बड़े चाव से खाते हैं दाल चावल, सुबह पीते हैं इस फल का जूस

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आजकल मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार छाया हुआ है और वजह है उनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी। शादी समारोह की हर खबर पर इन दिनों लोगों की नजरें टिकी रही। अब ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि अगर देश के जाने-मानें बिजनेस टायकून के घर किसी पार्टी का आयोजन किया जा रहा है तो वह चर्चा का विषय बनेगा ही।

अब तक आप उनके घर एंटीलिया, उनकी कार इन सबके बारे में काफी कुछ सुना है, लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश अंबानी खाने में क्या पसंद करते हैं? क्या वह भी एक आम इंसान की तरह सादा खाना खाते हैं? क्या है उनकी पसंद? आइए देखते हैं कि देश के एक सामान्य व्यक्ति से कितनी हद तक मिलती है इस मशहूर शख्सियत की फूड हेबिट।

 

सबसे पहले बता दें कि मुकेश अंबानी को सादा खाना बेहद पसंद है। ब्रेकफास्ट में वे पपीते का जूस पीते हैं और नट्स का सेवन करते हैं।

इडली-सांभर

इसके अलावा नाश्ते में उन्हें इडली-सांभर खाना अच्छा लगता है। सिर्फ इडली ही नहीं उन्हें मसाला डोसा भी पसंद है।

मसाला डोसा

वे जब कहीं ट्रेवल कर रहे होते हैं तो एअरपोर्ट के कैंटीन से इडली और सांभर ही खाते हैं।

दाल-चावल
लंच में वे दाल-चावल या रोटी-सब्जी खाते हैं। बाजरे की रोटी उनकी फेवरेट है।
 

आमलेट

मुकेश अंबानी वेजीटेरियन हैं, लेकिन कभी-कभार आमलेट खा लेते हैं।

रोस्टेड मूंगफली के दाने

खाली समय में रोस्टेड मूंगफली के दाने का सेवन उन्हें अच्छा लगता है।

चाट

इन सबके अलावा मुंबई स्थित स्वाति रेस्ट्रॉन्ट का खाना भी मुकेश अंबानी को अच्छा लगता है और ताज कोलाबा की चाट बहुत पसंद है।

Dhokla

मुकेश अंबानी जब भी घर से कहीं बाहर होते हैं तो ऐसे में गुजराती खाने को ही प्रिफर करते हैं।

Hindi News / Hot On Web / देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून आपकी ही तरह बड़े चाव से खाते हैं दाल चावल, सुबह पीते हैं इस फल का जूस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.