बाइक से संतुलन बिगड़ने का है डर
इस वीडियो को @chrisbetzmann नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स, जो देखने में किसान लग रहा है। वह अपनी कटी हुई फसल को मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहा है। हालांकि जिस तरह से वह मोटर साइकिल पर बैठा है, यदि उसमें किसान का जरा सा संतुलन बिगड़ा तो वह नीचे गिर सकता है। लेकिन वह फसल को गाड़ी पर आगे रखकर पीछे अपने दोनों पैर उठाए आराम से बैठकर मोटर साइकिल चला रहा है।
दोनों पैरों को भी ऊपर चढ़ाए किसान
किसान का यह कारनामा देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ‘भारतीय ड्राइविंग स्किल्स को 1-100 तक में रेट करिए।’ वीडियो में किसान सिर्फ लुंगी पहने हुए दिखाई दे रहा है। वह गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा है। जबकि अगली सीट पर उसने अपनी फसल को लाद रखा है। फसल इतनी ज्यादा है कि उसका हाथ पूरी तरह स्कूटी के हैंडल तक भी नहीं पहुंच पा रहा है पर वो किसी तरह गाड़ी चला रहा है। वो दोनों पैरों को भी ऊपर चढ़ाए हुए है।
यह भी पढ़े – ये है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन! यहां एक साथ खड़ी होती हैं 44 ट्रेनें
वीडियो पर 48 लाख से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को अब तक 48 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘गरीबी और जीने की स्ट्रगल किसानों से ये सब करवाती है।’ एक ने लिखा, ‘ये सिर्फ भारत में ही होता हैं’ वहीं अन्य ने लिखा, ‘ये ड्राइविंग योगा है। एक ने लिखा, ‘शख्स का संतुलन उसकी लव लाइफ से ज्यादा है।’ इस तरह से सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़े – इन देशों के अजब-गजब कानून जान चकरा जाएंगे आप, तोड़ने पर सीधा होगी जेल!