scriptCorona ने ले ली भारत के सबसे मशहूर ज्योतिषी Bejan Daruwala की जान, तस्वीरों में देखें अब तक का सफर | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Corona ने ले ली भारत के सबसे मशहूर ज्योतिषी Bejan Daruwala की जान, तस्वीरों में देखें अब तक का सफर

कोरोना ने ली सबसे मशहूर ज्योतिषी की जान (Famous Astrologer Bejan Daruwala Passes Away)
बेजन दारूवाला देश के मशहूर ज्योतिषी थे
कई भविष्यवाणियां कर चुके थे बेजन दारूवाला (Bejan Daruwala astrology predictions)

May 29, 2020 / 08:23 pm

Neha Gupta

three.jpg
1/7

नई दिल्ली | भारत के मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का 89 साल की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद में निधन (Famous Astrologer Bejan Daruwala Passes Away) हो गया। कोरोना वायरस के चलते बेजन दारूवाला (Bejan Daruwala died due to coronavirus) की 22 मई को अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उनके बेटे का कहना है कि पिता को कोरोना वायरस नहीं था। उन्होंने पिता की मौत का कारण निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी को बताया है।

eight.jpg
2/7

बेजन दारूवाला के निधन पर गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने सबसे पहले ट्वीट कर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला के निधन की खबर सुनकर बहुद दुख हुआ। बेजन दारूवाला के निधन की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर शोक छाया हुआ है। बेजन दारूवाला सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते थे।

five.jpg
3/7

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी में भी बेजन दारूवाला पहुंचे थे। उन्होंने कपिल और गिन्नी चतरथ को आर्शीवाद भी दिया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि व्हील चेयर पर बैठे बेजन दोनों को साथ हैं।

seven.jpg
4/7

बेजन दारूवाला भगवान गणेश (Bejan Daruwala Ganesh Devotee) के बहुत बड़े भक्त थे। उन्होंने संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी भी कर दी थी। वहीं साल 2014 में पीएम मोदी की जीती की भविष्यवाणी (Bejan Daruwala Modi Prediction) भी बेजन दारूवाला ने की थी। फिर साल 2019 में भी उनकी भविष्यवाणी (Bejan Daruwala astrology predictions) सच साबित हुई।

six.jpg
5/7

वहीं बेजन दारूवाला को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। कई सेलिब्रिटीज़ भी बेजन दारूवाला को बहुत मानते थे। बिग बॉस 4 में वो सलमान खान के साथ दिखाई दिए थे। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर थे। जबकि करिश्मा कपूर उनके एक्ट्रेस में पसंद थीं।

nine.jpg
6/7

कुछ दिनों पहले उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर भी कहा था कि एक मुश्किल वक्त आने वाला है। बेजन दारूवाला का जन्म अहमदाबाद में एक पारसी परिवार में हुआ था। बेजन दारूवाला टैरोट कार्ड रीडिंग, हस्तरेखा सबके ज्ञाता थे।

ganesh_ji.jpg
7/7

बेजन इंग्लिश के प्रोफेसर हुआ करते थे, उस वक्त वो टीवी चैनलों और न्यूज पेपर में राशिफल बताया करते थे। उन्होंने साल 2003 में अपनी ज्योतिषी वेबसाइट भी लॉन्च की थी।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / Corona ने ले ली भारत के सबसे मशहूर ज्योतिषी Bejan Daruwala की जान, तस्वीरों में देखें अब तक का सफर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.