हॉट ऑन वेब

इस परिवार ने मां, बहन रिश्तेदारों संग 23 बार रचाई शादी, फिर दे दिया तलाक, यहां पढ़े पूरा मामला

सरकारी योजना का लाभ पाने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। झूठे दस्तावेज, झूठे आदमी बनाए जाते हैं।चीन में एक ही परिवार के 11 लोगों ने 4 हफ्तों में 23 बार शादी की और तलाक ले लिया।

Dec 19, 2020 / 12:40 pm

Shaitan Prajapat

married

नई दिल्ली। सरकार आए दिन कुछ ना कुछ योजनाए शुरू करती रहती है। इन योजनाएं विशेष वर्ग या विशेष लोगों के लिए होती है। इनका लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है। आपने कई बार सुना होगा कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कुछ लोगों घोटाला किया है। आज आपको अपने देश की नहीं बल्कि चीन की एक अनोखी घटना के के बारे में बता रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए एक परिवार ने 23 शादियां रचा ली।

परिवार के 11 लोगों ने 23 बार रचाई शादी
सीएनन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक चीनी परिवार ने सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए झूठे दस्तावेज पेश किए। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ही परिवार के लोगों ने एक महीने में कई बार शादी रचाई और तलाक भी दे दिया। खबरों के अनुसार चीन के एक ही परिवार के 11 लोगों ने एक महीने में 23 बार शादी रचाई। इतना ही नहीं उन्होंने तलाक भी ले लिया।

तलाकशुदा पत्नी से शादी
खबरों के अनुसार, इन लोगों ऐसा एक सरकारी योजना के लिए ऐसा किया है। पान नाम के एक व्यक्ति को झेजियांग प्रांत के लिशुई शहर के एक गांव में एक सरकारी योजना के बारे में पता चला। योजना के मुताबिक, स्थानीय लोगों को 5 वर्ग फुट का घर मिलेगा। सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए पहले पान नाम के एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी से शादी की। वह महिला उसी के गांव में रहती थी।

7 दिन बाद फिर तलाक
पान ने अपनी शादी का पंजीकरण कराया। इसके साथ ही उन्होंने एक घर के लिए आवेदन किया। घर की मंजूरी मिलने के 7 दिन बाद अपनी पत्नी को फिर से तलाक दे दिया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस घोटाले में परिवार के अन्य सदस्यों ने भी पैन का साथ दिया। योजना का लाभ लेने की इच्छा इतनी बढ़ गई कि पान ने अपनी बहन, उसकी सहेलियों से शादी कर ली। कुछ दिनों बाद तलाक भी दे दिया। पान यहां पर भी नहीं रूके, उन्होंने पिता ने अपने कुछ रिश्तेदारों से शादी की। इसमें उनकी मां भी थीं। सभी ने एक दूसरे से शादी करने के बाद गांव के नागरिकों के रूप में अपने घर के लिए पंजीकरण किया। सरकारी अधिकारियों को पैन पर शक हुआ और पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों शादीशुदा लोगों का घर का पता एक ही था। सभी लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

 

Hindi News / Hot On Web / इस परिवार ने मां, बहन रिश्तेदारों संग 23 बार रचाई शादी, फिर दे दिया तलाक, यहां पढ़े पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.