हॉट ऑन वेब

छुट्टी लेने के लिए इस टीचर ने तैयार करवाई ये फर्जी रिपोर्ट, लेकिन जब सामने आई सच्चाई तो….

मामला चर्चा में बना हुआ है
बहाना जानकर हर कोई हैरान है

Nov 07, 2019 / 12:47 pm

Prakash Chand Joshi

नई दिल्ली: कई बार हम जब ऑफिस, कॉलेज, स्कूल या किसी अन्य जगह से छुट्टी लेते हैं, तो छुट्टी लेने की वजह बताते हैं। वहीं कई बार देखा गया है कि लोग छुट्टी लेने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। लेकिन एक टीचर ने छुट्टी लेने के लिए जो बहाना बनाया वो अब चर्चा में आ गया है, क्योंकि उस बहाने ने सारे बहानों को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, चीन ( China ) के एक प्राइवेट स्कूल की अंग्रेजी टीचर दु ने छुट्टी के लिए अनोखा बहाना बनाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। बताया जाता है कि दु को चीन के नेशनल डे पर लंबी छुट्टी लेनी थी, जिसके लिए उन्होंने खुद को टीबी से पीड़ित बताया। बता यहीं खत्म नहीं हुई इसके लिए दु ने एक फर्जी रिपोर्ट भी तैयार की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दु ने अपने सीने की फर्जी एक्स-रे और डायग्नोसिस रिपोर्ट तैयार करने के लिए 470 युआन यानि लगभग 4800 रुपये खर्च किए। इस रिपोर्ट्स को उन्होंने स्कूल प्रशासन को सौंपी और बीमारी के कारण छुट्टी मांगी।

china2.png

ऐसे में स्कूल प्रशासन ने तय किया कि वो सभी बच्चों का मेडिकल चेकअपर करवाएंगे कि कहीं किसी बच्चे को तो ये संक्रमण नहीं हो गया। ऐसा किया भी गया और दो बच्चों में ये बीमारी पाई गई, लेकिन मास्टर को इस पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने दोबारा पैसे खर्च कर डायग्नोसिस रिपोर्ट बनवाई और तब पता चला कि उनकी टीबी ठीक हो गई है। वहीं दु का भी चेकअप हुआ तो पता चला कि उन्हें कभी टीबी थी ही नहीं। वहीं जब सबके सामने झूठ आया तो दु ने खुद ही अपनी गलती कबूल कर ली।

Hindi News / Hot On Web / छुट्टी लेने के लिए इस टीचर ने तैयार करवाई ये फर्जी रिपोर्ट, लेकिन जब सामने आई सच्चाई तो….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.