ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Australian all-rounder Alice perry) दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिसने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट (international t20 cricket)में 100 विकेट के साथ 1 हजार रन बनाए हैं।
•Jun 24, 2020 / 06:21 pm•
Vivhav Shukla
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने Cricket के इतिहास में कई कमाल के रिकॉर्ड अपने नाम पर करने में कामयाब रहीं हैं। एलिस पैरी (Ellyse Perry) दुनिया की पहली ऐसी ऑलराउंडर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन और 150 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट के अलावा एलिस पैरी अपनी खूबसूरती के कारण भी चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय ने उनके साथ डिनर डेट पर जाने की इच्छा जताई थी। मुरली विजय ने कहा था कि वह काफी खूबसूरत हैं। इसके जवाब में पेरी ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि डिनर के पैसे वही खर्च करेंगे।
एलिस पैरी का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर अब तक काफी शानदार रहा है। वनडे क्रिकेट में वो ऑलराउंडर के तौर पर खूब सफल रही हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 100 विकेट और 1 हजार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं।
एलिस पैरी की बेस्ट फ्रेंड एलिसा हीली हैं। 9 साल की उम्र से ये दोनों एक दूसरे की दोस्त हैं। साल 2007 में पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। डेब्यू के वक्त पैरी 16 साल की थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के साथ एलिस पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की महिला फुटबॉल टीम में भी जगह बना ली थी। इसके बाद वे कई सालों तक दोनों खेल खेलती रही। लेकिन अंत में उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर बना लिया।
पैरी ने सचिन तेंदुलकर को 6 गेंद खेलने की चुनौती दी थी, जिसके बाद सचिन ने चैलेंज स्वीकार किया।
साल 2019 के जुलाई में वह करीब 4 साल बाद आउट हुई थी।इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट में पैरी 116 रन बनाकर आउट हुई थी और इसमें भी इतिहास बन गया, क्योंकि वह इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में साल 2015 में आउट हुई थीं। बता दें साल 2017 में उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / दुनिया की पहली महिला Cricketer जिसनें T-20 में 100 विकेट के साथ बनाए हैं 1 हजार रन, Sachin को भी दे चुकी हैं चुनौती !