जिंदा महिला को मृत बताकर डॉक्टर्स ने रखा फ्रीजर में, फिर अचानक हुआ कुछ ऐसा…
दरअसल, गुरलीन कौर ने पहली बार बठिंडा लोकसभा सीट पर अपना वोट डाला। उन पर आरोप है कि जब वो वोट डालने के लिए पहुंची तो उन्होंने पार्टी का चुनाव चिन्ह पहना हुआ था। इसके बाद आदर्श संहिता के कथित उल्लघंन को लेकर चुनाव आयोग ( Election Commission ) ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया। आयोग की तरफ से उस वीडियो को आधार पर संज्ञान लिया गया, जिसमें गुरलीन पार्टी का चुनाव चिन्ह पहने हुए हैं। वहीं चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि नोटिस का जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लिया जाएगा।
इस ई-कॉमर्स कंपनी ने दिव्यांग को रखा नौकरी पर, वीडियो हो गया वायरल हर कोई कर रहा है तारीफ
बात इस लोकसभा सीट की करें तो बठिंडा सीट पर मुकाबला अकाली दल की उम्मीदवार हरसिमरत कौर बादल ( Harsimrat Kaur Badal ) और कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राज वडिंग के बीच है। इस सीट पर साल 2009 से हरसिमरत सांसद है। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में पंजाब ( Punjab ) की सभी 13 सीटों पर रविवार को मतदान हुआ था। साल 2014 में बीजेपी ने 2 और शिरोमणि अकाली दल ने 4 सीटें जीती थी। वहीं इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब में कितनी सीटें किस पार्टी के खाते में जाती है।