हॉट ऑन वेब

शादी के 58 साल बाद बुजुर्ग कपल ने करवाया वेडिंग फोटोशूट, तस्वीरें हो रही जबरदस्त वायरल

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। शादी को यूनिक बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। आज के समय में सभी को शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट कराना बेहद पसंद है। ये शादी को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाने का काम करता है। इसके लिए लोग खूब पैसा भी खर्च करते है।

Oct 03, 2020 / 03:25 pm

Shaitan Prajapat

elderly couple first wedding photoshoot

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है। शादी को यूनिक बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। आज के समय में सभी को शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट कराना बेहद पसंद है। ये शादी को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाने का काम करता है। इसके लिए लोग खूब पैसा भी खर्च करते है। लेकिन आज आपको बुढ़े कपल के बारे में बताने जा रहे है जो इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए है। केरल के इड्डकी जिले के रहने वाले Chinnama और Kochukutty की शादी को 58 साल हो चुके हैं। उन्होंने अब वेडिंग फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें

गजब का आर्टिस्ट, जिंदा कबूतरों से बनाई पेंटिंग

58 साल पहले वाली मोहब्बत
इस बुजुर्ग कपल की वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इन फोटोज को इंस्टाग्राम यूजर Photography Athreya ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस फोटोशूट के बारे में दिलचस्प खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया, ‘मैंने अपने दादा-दादी से उनकी शादी की फोटोज के बारे में पूछा। इसके जवाब उन्होंने पोते को ऐसा जवाब दिया जिससे सुनकर वह हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि उनके पास उस वक्त की एक भी तस्वीर नहीं है। यह सुनने के बाद उनके पोते ने यह तय किया कि अब दोनों का वेडिंग फोटोशूट किया जाए।
यह भी पढ़ें :— अनोखा शिव मंदिर, जहां नाग रोजाना करता है पूजा, बहुत दूर-दूर से आते है श्रद्धालु

पोते ने दोनों से मिलकर किया फोटोशूट
Kochukutty भी वेडिंग फोटोशूट करवाने के पक्ष में थे। इसके बाद उनके पोते और उसके दोस्तों ने मिलकर उनका शानदार वेडिंग फोटशूट कर डाला। फोटोशूट के लिए दादा और दादी को अच्छे से तैयार किया गया। इसके बाद शानदार लोकेशन पर बेहतरीन तस्वीरें क्लिक की। तस्वीरों में दादा काले रंग के सूट में दिखे, तो दादी सफेद रंग की प्यारी सी साड़ी में दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं। इड्डकी के रहने वाले Chinnama और Kochukutty की शादी को 58 साल हो चुके हैं। लेकिन उनके पास उस यादगार दिन की एक भी तस्वीर नहीं थी। अब उनके पोते में इस उम्र में उनका वेडिंग फोटोशूट कर उनको शानदार तोहफा दिया है। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Hindi News / Hot On Web / शादी के 58 साल बाद बुजुर्ग कपल ने करवाया वेडिंग फोटोशूट, तस्वीरें हो रही जबरदस्त वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.