हॉट ऑन वेब

कल रात डाउन रहा दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम, लोगों को हुई हैकिंग की आशंका

लगभग एक घंटे तक फेसबुक और इंस्टाग्राम रहा डाउन
लोगों को करना पड़ा इन दिक्कतों का सामना
लोगों ने जताई हैकर्स अटैक की चिंता तो कंपनी ने किया यह दावा

Mar 14, 2019 / 10:00 am

Priya Singh

कल रात से डाउन रहा दुनियाभर में फेसबुक और इंटाग्राम, लोगों ने जताई हैकर्स अटैक की चिंता

नई दिल्ली। भारत, अमरीका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों में बुधवार को लगभग एक घंटे भर तक फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन रहा। इन दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को इस्तेमाल करने में यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारत, अमरीका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों के यूजर्स ने Facebook और Instagram सहित मैसेंजर के सही से न काम करने की शिकायत भी दर्ज कराई है। कई यूजर्स के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं खुले तो कई लोगों को पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने में दिक्कत हुई। साथ ही इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को पोस्ट शेयर करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि कई देशों से माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के सही से न चलने की शिकायतें आई हैं।

 

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर दुनिया भर में डाउन होने के बाद यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जिसमें नोटिफिकेशन में मेनटेनेंस के काम के चलते फेसबुक को डाउन बताया गया। फेसबुक की तरफ से नोटिफिकेशन में लिखा आया कि कुछ समय में यह दोबारा काम करने लगेगा। कई यूजर्स फेसबुक के डाउन होने पर नाराज हैं, तो कुछ यूजर्स ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में फेसबुक के न चलने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग इस बात का अंदेशा भी लगा रहे हैं कि कहीं किसी ने इन्हें हैक तो नहीं कर लिया, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस बात का दावा किया है ऐसा कुछ नहीं हुआ है यह सिर्फ सर्वर की कमी के कारण हुआ है। बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का समय रात 12 बजे तक था, लेकिन उसके बाद भी कई लोगों को अभी भी फेसबुक चलाने में दिक्कतें आ रही हैं।

Hindi News / Hot On Web / कल रात डाउन रहा दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम, लोगों को हुई हैकिंग की आशंका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.