सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर दुनिया भर में डाउन होने के बाद यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जिसमें नोटिफिकेशन में मेनटेनेंस के काम के चलते फेसबुक को डाउन बताया गया। फेसबुक की तरफ से नोटिफिकेशन में लिखा आया कि कुछ समय में यह दोबारा काम करने लगेगा। कई यूजर्स फेसबुक के डाउन होने पर नाराज हैं, तो कुछ यूजर्स ट्वीट कर मजाकिया अंदाज में फेसबुक के न चलने पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोग इस बात का अंदेशा भी लगा रहे हैं कि कहीं किसी ने इन्हें हैक तो नहीं कर लिया, लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम ने इस बात का दावा किया है ऐसा कुछ नहीं हुआ है यह सिर्फ सर्वर की कमी के कारण हुआ है। बता दें कि फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने का समय रात 12 बजे तक था, लेकिन उसके बाद भी कई लोगों को अभी भी फेसबुक चलाने में दिक्कतें आ रही हैं।