हॉट ऑन वेब

लॉकडाउन की वजह से प्रेमी जोड़े ने घर पर ही रचाई शादी, ऑनलाइन सूट पहनकर समारोह में हुए शरीक मेहमान

सोफी ऑस्टिन और बेन जैक्सन की शादी की 28 मार्च 2020 को होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते चर्च और बैंक्वेट हॉल बंद होने की वजह से शादी को रद्द करना पड़ा था।

Apr 06, 2020 / 07:51 am

Piyush Jayjan

Ben Jackson and Sophie Austin

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन किया गया हैं। अब आलम ये है कि शादी जैसे शुभ आयोजन भी रदद कर दिए गए हैं। इसी बीच ब्रिटेन में एक कपल ने घर पर ही अपनी शादी का आयोजन पूरा कर लिया और वो भी अकेले नहीं बल्कि इसमे समारोह में रिश्तेदार और दोस्त भी शामिल हुए थे।

दरअसल सोफी ऑस्टिन ( Sophie Austin ) और बेन जैक्सन ( Ben Jackson ) की शादी की तारीख 28 मार्च 2020 को होनी तय हुई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से शहर के तमाम चर्च और बैंक्वेट हॉल बंद होने हो गए। जिस वजह से शुरूआत में तो सोफी और बेन काफी परेशान हुए लेकिन आखिर में इसका उपाय ढूंढ लिया गया।

लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे पिता के खिलाफ बेटे ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

सोफी ऑस्टिन और बेन जैक्सन की शादी तय समय पर कराने के लिए पादरी ने उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सारी रस्में पूरी करने का विचार सुझाया। पादरी के इस विचार से प्रभावित होकर इस न्यू कपल ने पहले से निर्धारित तारीख को ही घर पर शादी करने का फैसला किया।

 

इसके लिए उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस एप की मदद ली, जिससे दोस्त व रिश्तेदार उनकी शादी में शामिल हुए। 300 मेहमानों के सामने प्रेमी युगल ने विवाह बंधन में बंधकर साथ रहने के का प्रॉमिस किया। सभी मेहमानों ने उनके सुखी जीवन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

मैगी के साथ खाई मक्के की रोटी तो लोगों ने कहा भगवान इस पापी के पेट पर चला दीजिए बाण

सोफी ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, यह बिल्कुल अद्भुत था। हमने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर वीडियो चैट ( Video Chat ) के जरिए शादी को संभव बनाया। ये बात अलग है कि सब लोग फिजिकली हमारे पास नहीं थे, लेकिन फिर भी सभी ने हमारी शादी को काफी खास बना दिया।

सोफी ऑस्टिन और बेन जैक्सन शादी में ऑनलाइन शामिल होने वाले लोगों ने सूट पहना हुआ था। वहीं उनके एक दोस्त ने ऊपर से तो सूट पहना था लेकिन नीचे फुटबॉल शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने आगे कहा, सभी मेहमानों के शादी में ऑनलाइन शामिल होने को लेकर काफी खुश हूं।

Hindi News / Hot On Web / लॉकडाउन की वजह से प्रेमी जोड़े ने घर पर ही रचाई शादी, ऑनलाइन सूट पहनकर समारोह में हुए शरीक मेहमान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.