हॉट ऑन वेब

इंग्लैंड की रानी के जूतों पर क्यों टिक गई थी सबकी नज़र, कीमत का अंदाज़ा लगाते-लगाते लोग हुए परेशान

कैथरीन ने दुनिया की सबसे महंगी शू कंपनी जिमी चू के जूते पहन रखे थे
उनकी बालियों की कीमत भी है करीब 2 लाख

Jun 13, 2019 / 01:41 pm

Priya Singh

1/5

फैशन क्रिटिक्स के मुताबिक, कैथरीन के चमकते जिमी चू हील्स की कीमत 525 पाउंड (करीब 46 लाख रुपए) है।

2/5

सफेद रंग की ड्रेस पहने कैथरीन के हाथ में एक बेहतरीन क्लच भी था।

3/5

इसी के साथ कैम्ब्रिज की डचेस की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली उनकी बालियों की कीमत लगभग 3,400 पाउंड ( करीब 2 लाख) बताई जा रही है।

4/5

बता दें कि, कैम्ब्रिज की डचेस कैथरीन, एडिक्शन अवेयरनेस वीक के दौरान एक गाला का हिस्सा थीं, जो एक्शन ऑन एडिक्शन और शेफ स्काई गेनगेल द्वारा होस्ट किया गया था।

5/5

37 वर्षीय केट सफेद पोशाक में पछली रात ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं, यह चैरिटी डिनर लंदन के स्प्रिंग रेस्तरां में आयोजित किया गया था।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / इंग्लैंड की रानी के जूतों पर क्यों टिक गई थी सबकी नज़र, कीमत का अंदाज़ा लगाते-लगाते लोग हुए परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.