scriptइंग्लैंड की रानी के जूतों पर क्यों टिक गई थी सबकी नज़र, कीमत का अंदाज़ा लगाते-लगाते लोग हुए परेशान | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इंग्लैंड की रानी के जूतों पर क्यों टिक गई थी सबकी नज़र, कीमत का अंदाज़ा लगाते-लगाते लोग हुए परेशान

कैथरीन ने दुनिया की सबसे महंगी शू कंपनी जिमी चू के जूते पहन रखे थे
उनकी बालियों की कीमत भी है करीब 2 लाख

Jun 13, 2019 / 01:41 pm

Priya Singh

Duchess of Cambridge
1/5

फैशन क्रिटिक्स के मुताबिक, कैथरीन के चमकते जिमी चू हील्स की कीमत 525 पाउंड (करीब 46 लाख रुपए) है।

Cambridge Duchess
2/5

सफेद रंग की ड्रेस पहने कैथरीन के हाथ में एक बेहतरीन क्लच भी था।

Duchess
3/5

इसी के साथ कैम्ब्रिज की डचेस की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाली उनकी बालियों की कीमत लगभग 3,400 पाउंड ( करीब 2 लाख) बताई जा रही है।

England
4/5

बता दें कि, कैम्ब्रिज की डचेस कैथरीन, एडिक्शन अवेयरनेस वीक के दौरान एक गाला का हिस्सा थीं, जो एक्शन ऑन एडिक्शन और शेफ स्काई गेनगेल द्वारा होस्ट किया गया था।

Duchess Jimmy Choo shoes
5/5

37 वर्षीय केट सफेद पोशाक में पछली रात ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं, यह चैरिटी डिनर लंदन के स्प्रिंग रेस्तरां में आयोजित किया गया था।

Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / इंग्लैंड की रानी के जूतों पर क्यों टिक गई थी सबकी नज़र, कीमत का अंदाज़ा लगाते-लगाते लोग हुए परेशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.