अब आप सोच रहे होंगे कि ये अफसर अपने काम के लिए मशहूर हुई है लेकिन ऐसा नहीं है, ये अफसर अपनी ब्यूटी की वजह से फेमस हो रही है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें आग की तरह फैल रही हैं। बता दें कि लेडी पुलिस ऑफिसर का नाम डॉ. अनूश मसूद चौधरी हैं। जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पहली महिला ASP (असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस) हैं। यह पाकिस्तान की पहली महिला एएसपी है और मौजूदा समय में लाहौर में पदस्थ है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस की नौकरी में आने से पहले अनूश मसूद डॉक्टरी पेशे से जुड़ी थीं। उन्होंने MBBS किया है, साथ ही वे मेडिसिन में गोल्ड मेडलिस्ट हैं। वह पेशावर की रहने वाली हैं। एसपी अनूश अहमद चौधरी पेशावर से सीसीएस परीक्षा 2011 पास करने वाली पहली महिला है। उसने सीसीएस परीक्षा 2011 में 40वें कॉमन बैच में पास किया। पाकिस्तानी प्रांत ख़ैबर पख़्तूनख़्वा की रहने वाली अनूश लाहौर से पहले ऐबटाबाद में पोस्टेड थी। हाल ही में उसका ट्रांसफर लाहौर हुआ। उसका यह भी कहना है कि उसकी पर्सनालिटी को यही जॉब सबसे ज्यादा सूट करती है। उसका मानना ये भी है कि अगर किसी डिपार्टमेंट में सुधार करना चाहते हैं तो वहां महिला कर्मियों की तैनाती कर देनी चाहिए। अनूश का मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि पूरे पाकिस्तान में सैकड़ों पुलिस अफसरों में से सिर्फ 16 महिला पुलिस अफसर है।