सामान डिलीवर करता है डिलीवरी मैन
सोशल मीडिया पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में डोरडैश का एक डिलीवरी मैन एक घर सामान डिलीवर करने जाता है। वह घर के दरवाज़े के सामने सामान रखकर निकलने की ही तैयारी में होता है कि कुछ ऐसा हो जाता है जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं होगा।
डॉग ने भगाया
सामान डिलीवर करके डिलीवरी मैन जैसे ही जा रहा होता है, घर के दरवाज़े से घर का डॉग कूदकर पर्दा फाड़ते हुए बाहर आ जाता है। यह देखकर डिलीवरी मैन घबरा जाता है और वहाँ से भागने लगता है। तभी डॉग भी उसके पीछे भागता है और उसे दूर तक भगा देता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। देखने से पता चल रहा है कि यह घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है।