इस मंदिर की तर्ज पर बना है संसद भवन, आज सरकारों को भी नहीं है इसकी सुध लेने की फुर्सत बता दें कि साउथ अफ्रीका में रहने वाले एक शख्स के पालतू डॉगीज ने उन्हीं पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया। यह हमला इतना खतरनाक था कि कुछ ही देर में इस शख्स की जान चली गयी लेकिन इसके बावजूद भी ये डॉग्स अपने मालिक की लाश को लगातार नोचते रहे।
आपको बता दें कि जब डॉग्स ( Dogs ) इस शख्स पर हमला कर रहे थे तब वहां पर मौजूद दो सिक्योरिटी गार्ड उसे डॉग के चंगुल से छुड़ाने के लिए फायरिंग कर रहे थे लेकिन वो डॉग्स को नहीं मार पाए। बाद में किसी तरह इन डॉग्स को गोली मारी गयी और इस शख्स की डेडबॉडी को बाहर लाया गया।
चोरी के इरादे से दुकान में घुसा चोर, उसके बाद जो हुआ वो है बेहद हैरान करने वाला, देखें वीडियो यह हादसा इर्मेलो में रहने वाले 20 साल के रॉन वान स्टैडन के साथ हुआ। आपको बता दें कि रॉन को मारने के बाद ये दो डॉग्स उसकी डेडबॉडी ( dead body ) को खींचते हुए बाहर गार्डन में ले आए। दोनों ने उसकी गर्दन और मुंह दबोच रखा था और सारे कपड़ों को फाड़ दिया था। यह मंज़र इतना भयानक था कि हर तरफ खून फैला हुआ था।