
Dog Vs Lion
नई दिल्ली। एक कहावत से तो हम सब बहुत अच्छे से वाकिफ होंगे कि शेर ( Lion ) शिकार करने के लिए अक्सर अकेला निकलता है। जो दबदबा जंगल में शेर का होता है वो किसी ओर जानवर का नहीं होता है। लेकिन जब शेर अपने साथी के साथ हो और वो तब भी डर जाए तो हैरान होना भी तय है।
दरअसल सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शेर एक कुत्ते से डर गए और वो अपना पीछा छुड़ाने के लिए दौड़ लगाने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।
इस वीडियो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ( IFS ) के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। यह वाकया तब हुआ जंगल में दो शेर आराम फरमा रहे थे, तभी उनको एक कुत्ता दिखा तो शेर तुरंत हमला करने के लिए खड़े हो गए। लेकिन कुत्ता भौंकते हुए उनके पास आया और उन्हें डराने लगा।
कुत्ते ने अपनी इसी जद्होजह्द के बीच शेर पर हवा में उड़कर अटैक करने की कोशिश भी की। लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सका। सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''आत्मविश्वास एक सुपर पावर है जब आप खुद पर विश्वास करने लगते हैं, तो जादू होने लगता है।
Updated on:
13 Mar 2020 02:20 pm
Published on:
12 Mar 2020 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
