हॉट ऑन वेब

दो साल से बंद थी इस शख्स की नाक, डाक्टरों ने किया सीटी स्कैन तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

हाल ही में डेनमार्क का एक शख्स जब दो साल से बंद पड़ी अपनी नाक का इलाज करवाने डॉक्टरों के पास पहुंचा तो उसे ऐसी सच्चाई पता चली जिसने उसके होश उड़ाकर रख दिए।

Mar 08, 2019 / 04:25 pm

Vineet Singh

दो साल से बंद थी इस शख्स की नाक, डाक्टरों ने किया सीटी स्कैन तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

नई दिल्ली: बीमारियां कभी भी बताकर नहीं आती हैं। कई बार लोगों की लापरवाही की वजह से छोटी बीमारियां भयानक रूप ले लेती हैं। आपको बता दें कि हाल ही में डेनमार्क का एक शख्स जब दो साल से बंद पड़ी अपनी नाक का इलाज करवाने डॉक्टरों के पास पहुंचा तो उसे ऐसी सच्चाई पता चली जिसने उसके होश उड़ाकर रख दिए।
आपको बता दें कि डेनमार्क में रहने वाले 59 साल के इस शख्स को पिछले दो सालों से नाक जाम होने की समस्या थी जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होती थी। यह समस्या ठीक वैसी ही थी जब किसी को ज़ुकाम हो जाता है तो उसकी नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में तकलीफ होती है।
शुरुआत में इस शख्स को ज़्यादा तकलीफ नहीं होती थी लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया इस शख्स की दिक्कत और ज़्यादा बढ़ गयी और इसे सांस लेने में पहले से कहीं ज्यादा दिक्कत होने लगी। आपको बता दें कि दिक्कत बढ़ने के बाद इस शख्स ने डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया।
जब यह शख्स डॉक्टर के पास पहुंचा तब उसने अपनी पूरी समस्या उन्हें बताई जिसके बाद डाक्टरों ने उसका सीटीस्कैन किया। लेकिन जैसे ही डाक्टरों ने रिपोर्ट्स देखी उनके होश ही उड़ गए। दरअसल डाक्टरों को इस शख्स की नाम में एक दांत उगता हुआ दिखा। यह दांत काफी बड़ा हो गया था जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
बता दें रिपोर्ट देखने के बाद डाक्टरों ने इस शख्स के दांत को नाक से निकालने का फैसला किया और सीटी स्कैन और एंडोस्कोपी की मदद से इस दांत को बाहर निकाल दिया। ऑपरेशन के महीनों बाद अब ये शख्स बिल्कुल ठीक हो गया है। डाक्टरों ने बताया है कि इस तरह नाक से दांत निकलने का मामला शायद ही उन्होंने पहले कभी देखा है।

Hindi News / Hot On Web / दो साल से बंद थी इस शख्स की नाक, डाक्टरों ने किया सीटी स्कैन तो सामने आई खौफनाक सच्चाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.