या फिर पहली नजर में ये पत्तियां पूरी तरह आर्टिफिशल यानि कृतिम रूप से तैयार की गई लगेंगीं। लेकिन ऐसा नहीं है। ये प्रकृति का ही कमाल है।
यह भी पढ़ें – मरने के बाद भी खिलाड़ी ने किया आखिरी गोल, दिल छू लेगा ये वायरल वीडियो
रंग भी बिलकुल होंठों जैसा ही
ये कुदरत की एक अनूठी रचना है। इस पौधे की पत्तियां हूबहू इंसान के होंठों जैसी दिखती हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि इनका रंग भी ऐसा होता है, मानो किसी ने पिंक शेड की लिपस्टिक लगा रखी हो।
इस इलाके में पाए जाते हैं ये पौधे
कोनोफाइटम के पौधे भारत में तो नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया इलाके में मूल रूप से पाए जाते हैं। खास बात यह है कि ये पौधे बिना तने के होते हैं।
– ये रसीले होते हैं और कंकड़-पत्थर में पैदा होते हैं।
– इस प्रजाति के पौधे छोटे होते हैं और इनके पत्ते आंशिक रूप से अपने केंद्र से जुड़े होते हैं।
– हर पत्ती एक जोड़े के तौर पर होती है और गोल, अंडाकार या फिर शंकु के आखार की होती है।
– आम तौर पर ये चिकनी होती हैं और एक साथ दो ही रहती हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
इस पौधे से निकलने वाले फूल आमतौर पर सफेद या पीले होते हैं। कई कोनोफाइटम की पत्तियां बिल्कुल पत्थरों जैसी होती हैं, जिन्हें उनसे अलग कर पाना आसान नहीं होता। इन पौधों की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर की गईं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दिमाग की जबरदस्त कसरत करा देगी ये तस्वीर, ढूंढ कर दिखाएं इस फोटो में छिपे हैं कितने वर्ड